ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन को स्लेज करने पर अफसोस नहीं है. उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा इस खिलाड़ी का ध्यान भटकाने के लिए किया था क्योंकि अश्विन ने लगातार विकेट लेकर उनकी टीम को काफी दुख दिया था. भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौर पर पहला टेस्ट गंवाने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. यह उसकी ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज जीत थी.
भारतीय टीम के पिछले दौरे पर तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला गया था और इसमें अश्विन ने दूसरी पारी में चोटिल होने पर भी हनुमा विहारी के साथ 42.4 ओवर बैटिंग कर टेस्ट ड्रॉ कराया था. इस दौरान वे पीठ दर्द से परेशान थे तो विहारी हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन ने इस दौरान स्लेजिंग के जरिए भारतीय खिलाड़ियों को तोड़ने की कोशिश की. उन्होंने विकेट के पीछे से अश्विन से कहा था, 'मैं गाबा में तुमसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं ऐश, मैं तुमसे वहां मिलता हूं.'
पेन ने अश्विन को स्लेज करने पर क्या कहा
पेन ने 'The Grade Cricketer' पॉडकास्ट में उस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, 'नहीं, मुझे अफसोस नहीं है क्योंकि आज दिन तक अश्विन ब्रिस्बेन में टेस्ट नहीं खेला है. मैं भारतीयों से नहीं सीधे उससे (अश्विन) से बात कर रहा था. मैंने कहा था कि गाबा में मिलने का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि वह हमें परेशान कर रहा था. वह गजब का क्रिकेटर है. वह मुझे हर बार आउट कर रहा था और इससे मैं परेशान था. वह उस टेस्ट के बाद सीरीज से बाहर हो गया. क्या मेरे लिए वह टेस्ट अच्छा रहा? नहीं लेकिन मैंने कोशिश की.'
पेन की स्लेजिंग पर अश्विन ने भी जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, 'हम लोग भारत में तुम्हारा इंतजार करेंगे. वह तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी.' दिलचस्प बात रही कि भारत से सीरीज के बाद पेन का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया.
- भारतीय टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का टीम इंडिया पर बोला हमला, कहा- ओवरकॉन्फिडेंस थे ये लोग
- IND vs AUS: भारतीय बॉलिंग को हल्के में नहीं लेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, कोच बोले- शमी के न होने से उन्हें नुकसान होगा मगर...