मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 के दौरान कमाल कर दिया. इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही 25 रन का आंकड़ा छुआ वैसे ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. सूर्यकुमार यादव के नाम अब टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में 25 या इससे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया. उन्होंने आईपीएल 2025 में लगातार 14वीं बार ऐसा किया. सूर्या ने इसके जरिए साउथ अफ्रीका के टेम्बा बवुमा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 13 पारियों में 25 या इससे ज्यादा रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT
सूर्या ने आईपीएल 2025 में 36 (खबर लिखे जाने तक), 73*, 35, 48*, 54, 40*,68*, 26, 40, 28, 67, 27, 48 और 29 के स्कोर बनाए हैं. उनसे पहले बवुमा ने 2019 से 2020 के दौरान लगातार 13 टी20 पारियों में 52* (37), 104* (63), 49 (43), 27* (23), 38 (15), 33 (24), 62 (42), 27 (31), 35 (30), 37 (30), 43 (27), 31 (29) और 49 (24) रन बनाए थे.
सूर्या ने बनाया नया आईपीएल रिकॉर्ड
सूर्या ने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 25 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने केन विलियमसन और शुभमन गिल को पछाड़ा. इन दोनों ने 13-13 बार एक आईपीएल सीजन में 25 या इससे ज्यादा रन बनाए थे. विलियमसन ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए ऐसा किया था. वहीं शुभमन ने 2023 में गुजरात की तरफ से ऐसा किया था.
सूर्या गए 600 पार, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार ने लगातार 14 पारियों में 25 प्लस के स्कोर बनाते हुए आईपीएल 2025 में 600 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया. साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बाद वह ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. सूर्या ने दूसरी बार एक आईपीएल सीजन में 600 रन का आंकड़ा पार किया. वह मुंबई इंडियंस के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऐसा कमाल किया है. सूर्या ने पंजाब के खिलाफ अपनी पारी के जरिए मुंबई की ओर से एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सचिन ने 2010 में 618 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT