श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम अच्छा खेल दिखा रही है. टीम ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और पांच जीत के साथ वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. पंजाब किंग्स का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है और इस मुकाबले से पहले मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियन बतौर नेट बॉलर इस टीम के साथ जुड़ गए. वे 24 अप्रैल को इस टीम का हिस्सा बने. तनुष कोटियन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले हैं लेकिन पिछले ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे थे.
ADVERTISEMENT
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर मुंबई से आते हैं. समझा जाता है कि कोटियन को पंजाब किंग्स का नेट बॉलर बनाने में उनकी भूमिका रही. 26 साल के इस ऑफ स्पिनर को पंजाब किंग्स के नेट्स में बॉलिंग करते हुए देखा गया. इस दौरान उन्होंने काफी वक्त स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी के साथ बिताया. पंजाब के पास इस सीजन युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़ और प्रवीण दुबे के रूप में स्पिनर्स हैं. चहल और दुबे लेग स्पिनर हैं जबकि बराड़ बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं.
कोलकाता के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे दो मिस्ट्री स्पिनर है. इस वजह से पंजाब ने तैयारी के लिए कोटियन की मदद ली है. उन्होंने पिछले घरेलू सीजन में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वे पिछले कुछ सीजन से घरेलू क्रिकेट में लगातार कमाल कर रहे हैं.
कोटियन टीम इंडिया में अश्विन के उत्तराधिकारी
कोटियन को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. आर अश्विन के सीरीज के बीच में संन्यास लेने के बाद उन्हें बुलाया गया था. कोटियन को भारतीय टेस्ट टीम में अश्विन के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में एक मैच खेला है जिसमें 24 रन बनाए थे. वहीं 33 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें 33 विकेट लिए हैं और 87 रन बनाए. 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 112 विकेट ले चुके हैं और 1809 रन बनाए हैं. इस दौरान दो शतक और 15 अर्धशतक लगाए.
ADVERTISEMENT