IPL 2026: मुस्तफिजुर रहमान को ये तीन खिलाड़ी KKR में कर सकते हैं रिप्लेस, जानें किसमें कितना दम

केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को देखते हुए रहमान को बाहर किया गया. कई लोग मुस्तफिजुर के खिलाफ थे जहां अंत में केकेआर ने ये फैसला लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंदबाजी के दौरान मुस्तफिजुर रहमान (Photo: getty)

Story Highlights:

मुस्तफिजुर रहमान बाहर हो चुके हैं

मुस्तफिजुर को केकेआर ने बाहर कर दिया है

बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को साफ कर दिया कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करना होगा. केकेआर उन्हें किसी भी हाल में आगामी आईपीएल एडिशन में नहीं खिला सकती है. बांग्लादेश में फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं है. केकेआर ने मुस्तफिजुर को नीलामी में 9.2 करोड़ में लिया था. लेकिन अब जब वो बाहर हो चुके हैं, ऐसे में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब केकेआर का हिस्सा बन सकते हैं.

भारत की वनडे टीम में नहीं आया मोहम्मद शमी का नाम को कोच भड़के

रिचर्ड ग्लीसन

SA20 में रिचर्ड ग्लीसन धांसू फॉर्म में हैं. तीन मैचों में वो अब तक 8 विकेट ले चुके हैं. वहीं डेथ ओवरों में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है. आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीन मैच खेल चुके हैं. ग्लीसन ने अपनी बेस कीमत 75 लाख रुपये रखी है. ऐसे में इस खिलाड़ी को केकेआर चुन सकती है.

फजलहक फारूकी

फजलहक फारूकी केकेआर के लिए शानदार लेफ्ट आर्म पेसर हो सकते हैं. वो फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा हैं. ये खिलाड़ी भी आईपीएल खेल चुका है. फारूकी राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. इस गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में वो 51 मैचों में 63 विकेट ले चुके हैं. इस नीलामी में वो अनसोल्ड रहे थे. वहीं कुल 149 टी20 मैचों में वो 186 विकेट ले चुके हैं.

स्पेंसर जॉनसन

स्पेंसर जॉनसन फिलहाल चोटिल हैं और बिग बैश लीग नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में वो केकेआर के लिए आईपीएल 2026 में शानदार ऑप्शन हो सकते हैं. आईपीएल 2025 में भी वो केकेआर का हिस्सा थे. लेकिन इस दौरान उन्हें 4 मैचों में सिर्फ 1 विकेट मिला था. जॉनसन ने 71 मैचों में 85 विकेट लिए हैं. ऐसे में देखना होगा केकेआर क्या उन्हें एक और मौका देती है.

रियान पराग कहां हो गए गायब! न टीम इंडिया का हिस्सा और न ही खेल रहे VHT

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share