वैभव अरोड़ा ने संजू सैमसन का लेग स्टम्प उखाड़ा, फिर जश्न मनाने के लिए मुंह पर चिल्ला उठे, फैंस के भी उड़े होश

संजू सैमसन एक बार फिर फ्लॉप रहे. संजू 13 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें वैभव अरोड़ा ने आउट किया और आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

संजू सैमसन और वैभव अरोड़ा

Highlights:

संजू सैमसन एक बार फिर फ्लॉप रहे

सैमसन को वैभव अरोड़ा ने क्लीन बोल्ड कर दिया

संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग में संघर्ष कर रहे हैं. विकेटकीपर बैटर चोट से जूझ रहा है. ऐसे में बीसीसीआई की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें पहले ही कह दिया था कि वो राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. इसी के चलते सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. यही कारण है कि रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं. पहले मैच में फेल होने के बाद दूसरे मुकाबले में फैंस को उम्मीद थी कि सैमसन कुछ कमाल करेंगे लेकिन सैमसन पूरी तरह फ्लॉप रहे. 

सैमसन जनवरी से संघर्ष कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में सैमसन ने सिर्फ 51 रन बनाए थे. इसके बाद वो चोट के चलते 2 महीने तक बाहर हो गए. यही कारण है कि वो विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं. 

वैभव अरोड़ा ने मनाया आक्रामक जश्न

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो सैमसन ने कुछ बाउंड्री ठोकी लेकिन इसके बाद वैभव अरोड़ा ने वो गेंद डाली जिसपर वो पूरी तरह हैरान हो गए. वैभव अरोड़ा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और उनका लेग स्टम्प पूरी तरह उखाड़ दिया. सैमसन 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए. वैभव ने इसके बाद ऐसा जश्न मनाया जिसे देख फैंस भी चौंक गए. वैभव ने गुस्से में सैमसन को कुछ बोला और फिर जश्न मनाने लगे.

बता दें कि जिस गेंद पर सैमसन आउट हुए वो आम गेंद थी लेकिन इस  बल्लेबाज ने फुल डिलीवरी को यॉर्कर लेंथ बना दी. सैमसन इसे ऑफ स्टम्प की ओर मारना चाहते थे लेकिन प्लान काम नहीं आ पाया और वो क्लीन बोल्ड हो गए.

राजस्थान रॉयल्स की पारी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े लेकिन पहले सैमसन और फिर सेट लग रहे रियान पराग 25 रन बनाकर आउट हो गए. पराग का विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिया. नीतीश राणा से टीम को उम्मीदें थीं लेकिन उनसे पहले मोईन अली ने यशस्वी जायसवाल को 29 रन पर चलता कर दिया. राणा भी फ्लॉप रहे और अली ने उन्हें भी 8 रन पर आउट कर दिया. 82 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.
 

ये भी पढ़ें: 

मुंबई इंडियंस की डिनर पार्टी में जमकर हुई मस्ती, ताश खेलते नजर आए खिलाड़ी, VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share