वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के जरिए आईपीएल डेब्यू किया था. तब छक्का लगाकर खाता खोला था. इसके 10 दिन बाद वैभव ने आईपीएल 2025 में शतक लगाया. महज 35 गेंद में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज सैकड़ा जमाया. यह कारनामा केवल 14 साल की उम्र में नया इतिहास बना दिया. जयपुर में खेले गए मुकाबले से पहले दिन में उन्होंने अपने कोच को फोन कर कहा था कि आज वे रन बनाने वाल हैं. फिर शाम में अपनी बात को सौ फीसदी सच कर दिया.
ADVERTISEMENT
सूर्यवंशी ने कोच मनीष ओझा से 28 अप्रैल की सुबह 10 बजे फोन पर बात की थी. इसके बाद कुछ सामान्य से बातें हुई. फिर सूर्यवंशी ने कहा, 'सर, आज मैं मारूंगा.' कोच ने उनकी यह बात सुनी और एक नसीहत दी. उन्होंने जवाब में कहा, 'मारना, पर विकेट मत दे देना. इत्मिनान से खेलना. यशस्वी (जायसवाल) से बात करते रहना.'
सूर्यवंशी ने पूछा था- किसी ने पहली गेंद पर छक्का मारा है
इस बातचीत के बाद बिहार के समस्तीपुर से आने वाले सूर्यवंशी ने जाकर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने 38 गेंद में 11 छक्कों और सात चौकों से अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में शतक लगा दिया. जब उन्होंने डेब्यू किया था उसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वे अपने एक साथी से पूछते हैं कि ऐसा कभी हुआ है अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारा हो. बाद में वह खुद ही ऐसा कर देते हैं.
9 साल की उम्र में पटना ट्रेनिंग पर जाने लगे वैभव
सूर्यवंशी जब नौ साल के थे तब समस्तीपुर से पटना में मनीष ओझा के पास ट्रेनिंग के लिए जाने लगे थे. वे एक दिन छोड़कर जाते थे. ओझा ने बताया कि सुबह चार बजे उठकर सूर्यवंशी साढ़े सात बजे के करीब मैदान पहुंच जाया करते थे. दिनभर प्रैक्टिस करते. शाम में चार-पांच बजे के करीब घर के लिए रवाना होते. जिस दिन पटना नहीं आते उस दिन समस्तीपुर में रहकर ही अभ्यास करते.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT