6,6,6,6...वैभव सूर्यवंशी का बल्ले से आतंक, इशांत शर्मा को ठोके 28 तो डेब्यू करने वाले करीम जनत का करियर किया खत्म!

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 का सबसे तेज और इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोका.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया है

वैभव ने आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दियाहै

14 साल के राजस्थान के वैभव सूर्यवंशी ने नअपने पहले आईपीएल सीजन में इतिहास रच दिया है. इस बल्लेबाज ने 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्ले से बवाल काट दिया. 14 साल का ये खिलाड़ी अब आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गया है. सूर्यवंशी ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए. इस बल्लेबाज ने पहले 17 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी और फिर 35 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया. वैभव सूर्यवंशी 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 11 छक्के और 7 चौके लगाए. 

Record Alert! वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक ठोककर लगाई रिकॉर्ड्स की छड़ी, IPL के बरसों पुराने कीर्तिमान पर फेरा पानी

इशांत शर्मा को ठोक 28 रन

वैभव सूर्यवंशी ने सबसे पहले इशांत शर्मा का मजाक बनाया. इस बल्लेबाज ने अनुभवी पेसर के ओवर में 28 रन ठोके. इशांत शर्मा चौथा ओवर लेकर आए. ऐसे में वैभव ने पहले दो गेंदों पर उन्हें दो छक्के ठोके. इसके बाद उन्होंने चौका मारा. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए. जबकि 5वीं गेंद पर वैभव ने फिर छक्का ठोक दिया. इशांत के चेहरे पर साफ दबाव दिख रहा था और उन्होंने अगली दो गेंदें वाइड डाली. अंतिम गेंद पर वैभव ने चौका ठोक एक ओवर में 28 रन पूरे कर लिए. 

करीम जनत का डेब्यू किया बेकार

गुजरात टाइटंस ने करीम जनत का डेब्यू कराया था. लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने इस गेंदबाज के ओवर में 30 रन ठोके. करीम मैच का 10वां ओवर लेकर आए. ऐसे में वैभव ने पहली गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर चौका और फिर तीसरी गेंद पर छक्का ठोका. इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने चौका, 5वीं पर चौका और अंतिम पर छक्का ठोक एक ओवर में 30 रन पूरे कर लिए. वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी का नतीजा ये रहा कि इस बल्लेबाज ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े.

वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड्स

सबसे तेज आईपीएल शतक (गेंदों के हिसाब से)

30 क्रिस गेल आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया बेंगलुरु 2013
35 वैभव सूर्यवंशी राजस्थान बनाम गुजरात जयपुर 2024
37 यूसुफ पठान आरआर बनाम मुंबई 2010
38 डेविड मिलर पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी मोहाली 2013

टी20 शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

14 वर्ष 32 दिन वैभव सूर्यवंशी राजस्थान बनाम गुजरात 2024
18 वर्ष 118 दिन विजय जोल महाराष्ट्र बनाम मुंबई 2013
18 वर्ष 179 दिन परवेज हुसैन इमोन बरिशल बनाम राजशाही 2020
187 280 दिन गुस्ताव मैककॉन फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड 2022

रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा पावरप्ले टोटल

87/0 बनाम जीटी जयपुर 2025
85/1 बनाम एसआरएच हैदराबाद 2023
81/1 बनाम सीएसके अबू धाबी 2021

क्रुणाल पंड्या की धमाकेदार पारी के बाद हार्दिक पंड्या ने बड़े भाई के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, फोटो वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share