वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स में नहीं मिलेंगे 1.1 करोड़ रुपए, सिर्फ इतने लाख रुपए से चलाना होगा काम, जानें पूरा मामला

vaibhav suryavanshi will not get 1.1 crore rupees: वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान में 1.1 करोड़ नहीं बल्कि 77 लाख रुपए मिलेंगे. क्योंकि उनका 30 प्रतिशत टैक्स भी कटेगा.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के लिए जाते वैभव सूर्यवंशी

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपए नहीं मिलेंगे

टैक्स कटने के बाद उन्हें सिर्फ 77 लाख ही मिलेंगे

हर व्यक्ति के लिए भारत के लिए ये नियम है जो साल में 15 लाख से ज्यादा कमाता है

Vaibhav Suryavanshi will not get 1.1 crore rupees: बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने उस वक्त इतिहास बना दिया जब उन्हें आईपीएल 2024 मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा. आईपीएल 2025 की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को दो दिनों तक चली. कुल 182 खिलाड़ी रिकॉर्ड 639.5 करोड़ रुपए में बिके. इस दौरान वैभव आईपीएल नीलामी के इतिहास में चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. हालांकि, सूर्यवंशी को अब राजस्थान रॉयल्स में 1.1 करोड़ रुपए नहीं मिलेंगे.

13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी को प्रति सीजन 1.1 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. लेकिन भारत सरकार के टैक्स स्लैब के अनुसार, जो व्यक्ति हर साल 15 लाख रुपए से अधिक कमाता है उसे अपने वेतन का 30% टैक्स के रूप में देना होता है. इसलिए, सूर्यवंशी अगले तीन सीजन के लिए आईपीएल के अंत में 77 लाख रुपए ही घर ले जा पाएंगे. 

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मई, 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में हुआ था. उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ था और उन्होंने 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मात्र 12 साल की उम्र में डेब्यू किया, जहां उन्होंने 5 मैचों में मात्र 400 रन बनाए. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023 में बिहार के लिए अपना फर्स्टक्लास डेब्यू मात्र 12 साल और 283 दिन की उम्र में किया. इस तरह वे 1986 के बाद से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए और बिहार के लिए खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. कुल मिलाकर वे रणजी ट्रॉफी खेलने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे

उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में भारत के लिए अपना अंडर-19 डेब्यू किया, इस तरह वे भारत के अंडर-19 के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 64 गेंदों पर शतक भी जड़ा. वे दुबई में अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: 

बड़ा खुलासा: IPL 2025 मेगा नीलामी में न बिकने वाले पृथ्वी शॉ ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की नहीं मानी थी बात, चौंकाने वाली रिपोर्ट

6,6,6,6...चेन्नई सुपर किंग्स ने जिसे 2.2 करोड़ में खरीदा, हार्दिक पंड्या ने उसके एक ओवर में ठोके 29 रन, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share