Prithvi Shaw: सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी रिकॉर्ड 639.5 करोड़ रुपए में बिके. हालांकि, इस दौरान कई बड़े नाम नहीं बिके जिसने फैंस को चौंका दिया. आईपीएल नीलामी का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब दिल्ली कैपिटल्स के जरिए रिलीज किए जाने के बाद पृथ्वी शॉ बिना बिके रह गए. उन्हें कभी भारतीय क्रिकेट के सबसे उज्ज्वल भविष्य के सितारों में से एक माना जाता था, लेकिन उनका पतन इस समय सबसे दुखद कहानियों में से एक है.
ऐसे में अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी शॉ पहले अपने वीडियो से सुर्खियों में आए और अब उनपर बडा आरोप लग रहा है. पीटीआई से बातचीत में, बीसीसीआई के एक पूर्व चयनकर्ता ने आईपीएल 2025 की नीलामी में बिना बिके पृथ्वी शॉ पर निशाना साधा है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज पर आरोप लगाया है कि जब वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे, तब उन्होंने अपने भारत के अंडर-19 कोच राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग और सौतव गांगुली की सलाह को नजरअंदाज किया था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सचिन तेंदुलकर ने भी पृथ्वी शॉ से बात की थी. हालांकि, इन दिग्गजों से बात करने के बावजूद, पृथ्वी शॉ में कोई बदलाव नहीं आया है.
पूर्व सेलेक्टर का चौंकाने वाला खुलासा
सेलेक्टर ने कहा कि, "पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स में रहे हैं. दिल्ली में ही उन्हें राहुल द्रविड़, जो उनके अंडर-19 इंडिया कोच भी थे, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली से बातचीत करने का मौका मिला था. वहीं उनकी सचिन तेंदुलकर से भी बात हुई थी और सचिन ने भी उनके करियर को फोकस पर लाने की कोशिश की थी. लेकिन मेरा सवाल ये है कि, क्या ये दिग्गज मूर्ख हैं? क्या आपको उनमें कोई बदलाव दिखता है? अगर दिखता भी है, तो वह स्पष्ट नहीं है,"
पृथ्वी शॉ आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के जरिए रिटेन किए गए चार खिलाड़ियों में से एक थे, वह भी 7.5 करोड़ रुपए में. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपए था, जो आईपीएल में पिछले तीन सीजन के उनके वेतन से 10 गुना कम था. वेतन में इतनी बड़ी कटौती के बावजूद, शॉ को आईपीएल में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
वीडियो के जरिए शॉ ने कही थी दिल की बात
32 रन पर ऑलआउट हो गई पूरी टीम तो गेंदबाज ने 7 गेंदों में चटका डाले 4 विकेट, ऐसा मैच नहीं देखा