'हर गेंद पर छक्‍का मारना अग्रेशन नहीं होता', कोलकाता की जीत के बाद वेंकटेश अय्यर की SRH के बल्लेबाजों को सलाह

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्‍टार बल्‍लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार फिफ्टी लगाकर आईपीएल 2025 की अपनी खराब शुरुआत को पीछे छोड़ दिया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

वेंकटेश अय्यर

Highlights:

वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 गेंदों में 60 रन बनाए.

अय्यर शुरुआती तीन मैचों में फ्लॉप रहे थे.

कोलकाता की जीत में अय्यर ने बड़ा योगदान दिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्‍टार बल्‍लेबाज  वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार फिफ्टी लगाकर आईपीएल 2025 की अपनी खराब शुरुआत को पीछे छोड़ दिया. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे ऑलराउंडर ने 29 गेंदों सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए और कोलकाता की जीत में बड़ा योगदान दिया. कोलकाता ने अपने 23.75 करोड़ की कीमत वाले खिलाड़ी के दम पर विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों से भरी सनराइजर्स हैदराबाद को 201 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में पैट कमिंस की टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है.

ये भी पढ़ें :रहाणे से पंगा, फॉर्म पर सवाल उठाने पर कप्‍तान के किटबैग को मारी लात, यशस्‍वी जायसवाल के मुंबई छोड़ने की चौंकाने वाली वजह आई सामने

आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच में 286 रन बनाकर इस लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने वाली हैदराबाद को अय्यर ने सलाह दी है. अय्यर का कहना है कि अग्रेशन का मतलब हर गेंद पर छक्‍का मारना नहीं होता. जीत के बाद अय्यर ने कहा कि एक बैटिंग यूनिट के रूप में केकेआर का टार्गेट हर गेंद को बाउंड्री के बाहर मारना नहीं है, बल्कि उनका टार्गेट हर में 20 से अधिक रन बनाना है. मैच के बाद अय्यर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

हमारे लिए सबसे अहम सही इरादे के साथ पॉजिटिव दिखना है. अगर हम 50 रन पर 6 विकेट खो चुके हैं और मैं फिर भी हर गेंद को हिट करता हूं, तो यह सकारात्मक है, लेकिन यह सही नहीं है. अग्रेशन का मतलब हर गेंद पर छक्का मारना नहीं है. यह इस बारे में है कि आप परिस्थितियों को कैसे समझते हैं, आप परिस्थितियों को कैसे ज्‍यादा अपने पक्ष में कर सकते हैं और यही अग्रेशन है.

ये भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के क्विंटन डि कॉक को MI ने खरीदा, चार साल बाद मुंबई इंडियंस फैमिली में हुई वापसी, सीजन के बीच आई बड़ी खबर

अय्यर ने आगे कहा- 

हम ऐसी टीम नहीं बनना चाहते, जो अच्छा खेलते हुए 250 रन बनाए और अच्छा नहीं खेलते हुए 70 रन पर आउट हो जाए. हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो पिच और परिस्थितियों को जल्दी समझ सके. बराबर स्कोर का आकलन करना और बराबर से 20 रन से ऊपर बनाने की कोशिश करना. 

कोलकाता की टीम चार मैचों में दूसरी जीत के साथ पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर पहुंच गई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी हाथ के साथ सबसे आखिरी स्‍थान पर पहुंच गई है. 

 

ये भी पढ़ें : वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे ने इन दो खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट, कहा - हमारी टीम में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share