कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस बीच कोलकाता के स्टार ओपनर क्विंटन डि कॉक को लेकर बड़ी खबर आई है. डिकॉक मुंबई इंडियंस फैमिली से जुड़ गए हैं. करीब चार साल बाद उनकी मुंबई इंडियंस फैमिली में वापसी हो गई है. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आईपीएल में जहां कोलकाता की जर्सी में नजर आ रहे हैं. वहीं वह अब अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यूयॉर्क की जर्सी में दिखेंगे. MI न्यूयॉर्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके डिकॉक के MI फैमिली में वापसी की खबर दी.
बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने इससे पहले 2019 और 2020 में MI फ्रेंचाइज को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. पिछले साल मेजर क्रिकेट लीग में पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर रहने के बाद एमआई न्यूयॉर्क को डिकॉक के आने से मजबूती मिली है.
ये भी पढ़ें :- KKR के सामने 120 पर ढेर होने और 80 रन की हार से हताश हैदराबाद के कप्तान कमिंस, बल्लेबाजों को कोसते हुए कहा - दो सप्ताह पहले 280 लगाए और अब...
MI में ये भी खिलाड़ी शामिल
डी कॉक के साथ उनके हमवतन जॉर्ज लिंडे भी शामिल होंगे,जिन्हें फ्रेंचाइज के साथ एक और टी20 मैच खेलने का मौका मिला है. उनके प्रदर्शन की बदौलत MI केपटाउन ने अपना पहला SA20 खिताब जीता है. लिंडे को MI केपटाउन के अपने साथी उमरजई के साथ खेलने का मौका मिलेगा. नवीन उल हक भी टेक्सास सुपर किंग्स से एमआई न्यूयॉर्क में जाने के लिए तैयार हैं. MI न्यूयॉर्क ने अपनी कोर प्लेयर्स काइरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान को बरकरार रखा है.मेजर लीग क्रिकेट 2025 का आगाज 12 जून से होगा.
आईपीएल 2025 में क्विंटन डिकॉक के प्रदर्शन की बात करें तो चार मैचों में उनके नाम 103 रन है. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस दोनों के खिलाफ वह एक एक रन ही बना पाए. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने नॉटआउट 97 रन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चार रन बनाए थे. डिकॉक की कोशिश जल्द से जल्द फार्म हासिल करने पर है.