KKR के सामने 120 पर ढेर होने और 80 रन की हार से हताश हैदराबाद के कप्तान कमिंस, बल्लेबाजों को कोसते हुए कहा - दो सप्ताह पहले 280 लगाए और अब...

KKR के सामने 120 पर ढेर होने और 80 रन की हार से हताश हैदराबाद के कप्तान कमिंस, बल्लेबाजों को कोसते हुए कहा - दो सप्ताह पहले 280 लगाए और अब...
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस

Highlights:

आईपीएल 2024 सीजन में हैदराबाद को मिली तीसरी हार

केकेआर के सामने 80 रन से हारी हैदराबाद

आईपीएल 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान के सामने पहले मैच में 286 रन का विस्फोटक टोटल बनाकर सबको डरा दिया था. लेकिन इसके बाद उनके बल्लेबाज रन बनाने को तरस रहे हैं. जिसका आलम ये है कि 200 तो दूर की बात केकेआर के सामने हैदराबाद की टीम 150 भी नहीं बना सकी और 120 रन पर ही ढेर हो गई. अब केकेआर के सामने हार के बाद कमिंस ने बल्लेबाजों को जमकर कोसा और बड़ा बयान दिया. 

पैट कमिंस ने बल्लेबाजों को कोसा 


केकेआर ने अपने घरेलू ईडन गार्डन्स के मैदान में अंगक्रष रघुवंशी (50) और वेंकटेश अय्यर (60) की पारी से 200 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 120 रन पर ही ढेर हो गई तो उनके कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 

ये रात अच्छी नहीं है. मिड इनिंग में हमें लगा कि हम चेज कर सकते हैं. ये बहुत अच्छा विकेट था. लेकिन शुरुआत में ही बैटिंग से हम जीत से काफी दूर हो गए थे. अब आपको थोड़ा रियेलस्टिक होना होगा और तीन गेम लगातार हार से हमारा काफी नुकसान हुआ है. दो सप्ताह पहली ही हमारे बल्लेबाजों ने 280 रन बनाए थे. इसके बाद लगा कि हमारे बल्लेबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब आपको यह सोचना होगा कि आप क्या अन्य विकल्प टीम में ला सकते हैं. 


केकेआर ने कैसे मारी बाजी ?


वहीं मैच की बात करें तो केकेआर ने अपने घर में टॉस हारने के बाद हैदराबाद के सामने 200 रन का टोटल बनाया. उनके लिए अंत में  वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. अय्यर ने 29 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 60 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 17 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 32 रन की नाबाद पारी खेली. इसके जवाब में हैदराबाद का टॉप ऑर्डर फिर से फ्लॉप रहा और विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2), इशान किशन (2) सस्ते में चलते बने. जिससे हैदराबाद उबर नहीं सकी और पूरी टीम 120 पर ही सिमट गई. केकेआर के लिए गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने झटके.

ये भी पढ़ें :- 

 RCB को भारी पड़ा इन खिलाड़ियों को रिलीज करना, मोहम्मद सिराज से पहले इन छह ने किया था नुकसान