कोहली और पाटीदार नहीं जोश हेजलवुड RCB के इस खिलाड़ी को मानते हैं 'जीनियस', कहा - मेरे लिए टीम में वो...

विराट कोहली की तबाड़तोड़ फॉर्म और रजत पाटीदार की शानदार कप्तानी से आरसीबी ने नौंवें मैच में छठी जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Josh Hazlewood of Royal Challengers Bengaluru

आरसीबी के लिए गेंदबाजी के दौरान जोश हेजलवुड

Highlights:

जोश हेजलवुड ने झटके चार विकेट

आरसीबी ने राजस्थान को अपने घर में हराया

विराट कोहली की तबाड़तोड़ फॉर्म और रजत पाटीदार की शानदार कप्तानी से आरसीबी की टीम का विजयी अभियान जारी है. आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को अपने घर में हराकर इस सीजन घरेलू चिन्नास्वामी के मैदान में तीन हार के बाद पहली जीत का खाता खोला. इस जीत में आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अहम रोल अदा किया और अब टीम के सबसे जीनियस खिलाड़ी का नाम बताया. 


जोश हेजलवुड ने क्या कहा ?


दरअसल, राजस्थान को अंत में 12 गेंद 18 रन की दरकार थी. तभी जोश हेजलवुड ने तेज खेलने वाले ध्रुव जुरेल को चलता किया और उसके बाद अगली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार किया. इस तरह उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ एक रन दिया और दो विकेट झटके. जिससे आरसीबी की मैच में वापसी हो गई और उसने अंत में 11 रन से जीत दर्ज कर ली. 

जोश हेजलवुड ने मैच में जीत के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को लेकर कहा, 

जितेश काफी जीनियस खिलाड़ी है और उसने हमेशा विकेट के पीछे से मेरी मदद की है. मुंबई के सामने एलबीडबल्यू और अब आज रात को भी उसने मेरी मदद की है. 

वहीं आरसीबी के घरेलू मैदान पर सीजन की पहली जीत को लेकर हेजलवुड ने आगे कहा, 

ये पहली जीत घरेलू फैंस के लिए बहुत बड़ी बात है. एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में उस विकेट पर 200 रन बनाना अद्भुत था. (19वें ओवर को लेकर) मैंने इधर उधर यॉर्कर डाली और थोड़ा मिक्स किया. लेकिन हमें पूरे मैच के दौरान विकेट मिलते रहे, ये चीज सबसे महत्वपूर्ण रही. 


जोश हेजलवुड ने झटके चार विकेट 

वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान के सामने विराट कोहली ने 42 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 70 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा  देवदत्त पडिक्कल 27 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 50 रन बनाए. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 205 रन का विशाल टोटल बनाया और राजस्थान की टीम इससे पार नहीं पा सकी. जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी में चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

400 T20 खेलने वाले धोनी बनेंगे भारत के चौथे खिलाड़ी, जानें कौन-कौन है इस क्लब में शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share