विराट कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर पर बोला हमला, स्ट्राइक रेट को लेकर किया ट्रोल, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

विराट कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर की स्ट्राइक रेट सोशल मीडिया पोस्ट पर डाली है. मांजरेकर ने हाल ही में विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना की थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

विराट के साथ उनके भाई विकास और संजय मांजरेकर

Highlights:

विराट कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर पर हमला बोला है

विकास ने कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर पोस्ट किया है

विराट कोहली के भाई विकास ने संजय मांजरेकर पर हमला बोला है. ये हमला उन्होंने ऐसे वक्त में बोला है जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए थे. मांजरेकर ने ऐसा वर्तमान में चल रहे आईपीएल के दौरान किया. मांजरेकर फिलहाल एनालिस्ट और कमेंटेटर के तौर पर आईपीएल से जुड़े हैं. ऐसे में वो अक्सर खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय देने के लिए सुर्खियों में रहते हैं. 

इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे टीम इंडिया के ये 5 पेसर? जानें किस किस का नाम शामिल

मांजरेकर ने उठाए थे सवाल

हाल ही में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था. मांजरेकर ने इस दौरान साफ मना कर दिया था कि ये टक्कर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच नहीं है. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजरेकर ने कहा था कि कोहली पहले वाले कोहली नहीं रहे. इसके बाद मांजरेकर ने कई सोशल मीडिया पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने आईपीएल के बेस्ट बल्लेबाजों की बात की. लेकिन इसमें विराट कोहली का नाम नहीं था. मांजरेकर का फोकस इस दौरान तगड़ी स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों पर था. 

विराट के भाई ने दिया तगड़ा जवाब

थ्रेड्स पर पोस्ट करते हुए विकास ने अब संजय मांजरेकर को ट्रोल किया है और मांजरेकर की वनडे की स्ट्राइक रेट डाली है. विकास ने लिखा कि, संजय मांजरेकर की करियर वनडे स्ट्राइक रेट 64:31 है. 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट को लेकर बात करना आसान है. 

बता दें कि संजय मांजरेकर ने 37 टेस्ट और 76 वनडे खेले हैं. उनका करियर सिर्फ 9 साल तक रहा था. इस दौरान उन्होंने 74 मैच खेले और कुल 1994 रन बनाए. मांजरेकर की औसत इस दौरान 33.33 की रही. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 64.30 की थी. इसमें उनके नाम एक शतक था. मांजरेकर की औसत टेस्ट क्रिकेट में 37.14 की है. वहीं उनके नाम 4 शतक हैं. मांजरेकर अक्सर खिलाड़ियों को ऑन एयर ट्रोल करने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले वो रवींद्र जडेजा से भिड़ चुके हैं. 

विराट कोहली की अगर बात करें तो विराट ने पिछले साल ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. और फिलहाल वो लीग के इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं साल 2025 में भी विराट के नम 10 पारी में 63.28 की औसत और 138.87 की स्ट्राइक रेट से कुल 443 रन बनाए हैं. विराट ने इस दौरान 6 फिफ्टी ठोकी है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share