विराट कोहली क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे मैच? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच ने स्‍टार बल्‍लेबाज की चोट पर दी बड़ी अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने विराट कोहली की चोट पर बड़ी अपडेट दी है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ बीते दिन बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए मैच के दौरान कोहली चोटिल हो गए थे.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

Virat Kohli

Highlights:

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे विराट कोहली.

फील्डिंग के वक्‍त हाथ पर लगी थी गेंद.

अब पूरी तरह से ठीक हैं कोहली.

रॉयल  चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने विराट कोहली की चोट पर बड़ी अपडेट दी है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ बीते दिन बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए मैच के दौरान कोहली चोटिल हो  गए थे.  फील्डिंग के दौरान चौका रोकने की कोशिश में उनकी उंगली में चोट लग गई थी. जिसने हर किसी की टेंशन बढ़ा दी. 


बेंगलुरु ने गुजरात को 170 रन का टार्गेट दिया था, जिसे शुभमन गिल की टीम ने 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और आरसीबी को 8 विकेट  से करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 49 रन और जॉस बटलर ने नॉटआउट 73 रन बनाए थे. सदुर्शन के शॉट पर कोहली चोटिल हो गए थे. 

ये भी पढ़ें-  KKR के पिच विवाद पर मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने उल्‍टे टीम को सुनाया, प्‍लेयर्स को बोले- सही से परखो और फिर...

चोट के बावजूद की फील्डिंग

सुदर्शन के 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला, जो कोहली के हाथों से निकल गई. इस गेंद के बाद कोहली थोड़े दर्द में दिखे और टीम के फिजियो ने तुरंत उनका इलाज किया. ट्रीटमेंट के बाद कोहली ने फील्डिंग जारी रखी. इसके बाद हेड कोच फ्लावर ने खुलासा किया कि स्टार बल्लेबाज कोहली अगले मुकाबले के लिए ठीक है. मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हेड कोच ने कोहली की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया - 

विराट सही नजर आ रहे हैं. वह ठीक हैं.


कोहली गुजरात टाइटंस के खिलाफ फ्लॉप रहे और अरशद खान की गेंद पर सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए.  कोहली के अलावा देवदत्‍त पडिक्‍कल, फिल साल्‍ट भी फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा टीम को मैच  गंवाकर उठाना पड़ा. अपने शुरुआती दो मैचों में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने वाली बेंगलुरु को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा.  इस हार के बाद बेंगलुरु की टीम टॉप से फिसलकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. कोहली से सजी बेंगलुरु की टीम अपने अगले मैच में मुंबई इंडियंस से टकराएगी. दोनों के बीच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने बहन को अब्‍यूज करने वालों के मुंह पर मारा करारा तमाचा! RCB के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्‍तान के पोस्‍ट ने मचाई सनसनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share