विराट कोहली ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर को बीच मैदान खूब सुनाया, कहा - तू साइड में आ, तेरे को मैं बताता हूं

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी का शानदार प्रदर्शन जारी है और इस बीच विराट कोहली ने इशांत शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli and Ishant Sharma

विराट कोहली और इशांत शर्मा

Highlights:

विराट कोहली का बड़ा खुलासा

इशांत शर्मा को लेकर कही दिल की बात

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी अभी तक चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि सिर्फ एक मैच में ही उसे हार मिली. ऐसे में आरसीबी के शानदार गुजरते सीजन के बीच विराट कोहली ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया. 

इशांत शर्मा के स्पेल को किया याद 


दरअसल, आरसीबी को अभी तक सिर्फ गुजरात के सामने ही हार मिली है. जिसमें कोहली के बचपन के दोस्त और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा गुजरात की टीम से गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन कोहली ने आईपीएल इतिहास के पहले आरसीबी और केकेआर के बीच मैच को याद किया. उस समय इशांत शर्मा केकेआर की टीम हिस्सा थे और विराट कोहली आरसीबी से खेल रहे थे. 

विराट कोहली ने क्या कहा ?

विराट कोहली ने इशांत शर्मा के साल 2008 आईपीएल सीजन के पहले मैच को लेकर जियोस्टार से बातचीत में कहा, 

एक बात मैंने आज तक कभी नहीं बताई कि इशांत शर्मा और मैं बचपन से काफी क्रिकेट एक साथ खेले हैं. इस दौरान मैंने उसका कई बार सामना किया. लेकिन उस दिन वह अलग लेवल पर गेंदबाजी कर रहा था. यही दबाव और माहौल का मतलब होता है. अगर मैंने नेट्स में उसका सामना किया होता तो मैं डरता नहीं लेकिन उस दिन मुझे ऐसा लगा कि मैं उसकी एक भी गेंद पर हिट नहीं लगा सकता. 


इशांत शर्मा उस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे से कहर बरपाकर लौटे थे और आईपीएल खेल रहे थे. कोहली ने आगे कहा, 

हम सब अलग-अलग होटल में रुके थे तो इतनी ज्यादा बातचीत नहीं हो पाती थी. लेकिन हां वो काफी ज्यादा स्लेज कर रहा था और उसके अंदर स्टार वाला एटीट्यूड आ गया था. फिर मैंने उससे कहा कि साइड में आ तेरे को बताता हूं.  लेकिन यही सब गेम के मजे हैं. 

ये भी पढ़ें: 

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम के खिलाफ थे द्रविड़, फिर इस वजह से RR के कोच को करना पड़ा स्‍वीकार, खुद किया खुलासा

IPL 2025 Orange Cap Standings: निकोलस पूरन-मिचेल मार्श सबसे आगे, रहाणे की भी टॉप 5 में एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें