आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली जहां शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं साई सुदर्शन, प्रियांश आर्य और अभिषेक शर्मा ने भी बहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. जिसके चलते साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलाक ने कोहली या गिल नहीं बल्कि साई सुदर्शन को इस सीजन का बेस्ट बल्लेबाज चुना.
ADVERTISEMENT
साई सुदर्शन टॉप पर
साई सुदर्शन गुजरात की टीम से ओपनिंग करते हैं और वह अभीतक नौ मैचों में 52.12 की औसत से 417 रन बना चुके हैं. जिसमें पांच फिफ्टी भी शामिल है. शॉन पोलाक ने साई सुदर्शन का नाम लेते हुए क्रिकबज से बातचीत में विराट कोहली, जोस बटलर और साई सुदर्शन में सबसे ऊपर साई को रखा. साई आईपीएल 2025 सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के साथ टॉप पर चल रहे हैं.
दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेगी गुजरात
वहीं साई सुदर्शन को गुजरात की टीम ने 8.50 करोड़ की रकम से रिटेन किया था ओर वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे. सुदर्शन के दमपर उनकी टीम गुजरात भी टॉप पर चल रही है और आठ में से छह मुकाबले जीत चुकी है. गुजरात को अब प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे बाकी छह मैचों में कम से कम दो मैच और जीतने होंगे. जबकि गिल की कप्तानी वाली गुजरात साल 2022 के बाद दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT










