विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर चल रही अटकलों के बीच 2027 में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए दरवाजे खुले रखे हैं. पिछले कुछ समय से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा समेत टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर चर्चा चल रही है. तीनों दिग्गजों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के ठीक बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करके फैंस को चौंका दिया था.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा पर आई बड़ी खबर, टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद अब बीसीसीआई ने दिग्गजों को लेकर लिया फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी तीनों का वनडे क्रिकेट से संन्यास का अनुमान लगाया जा रहा था, मगर खिताब जीतने के बाद विराट और रोहित ने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे कुछ और समय तक खेलना चाहेंगे. इसके बावजूद उनकी उम्र को देखते हुए अगले वर्ल्ड कप के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर अनिश्चित थी. कोहली ने स्वीकार किया कि हाल में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शायद उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है.
अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे कोहली
हालांकि अब कोहली ने कंफर्म कर दिया है कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं. एक वायरल वीडियो में वह अपने करियर की आगे की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.वीडियो में कोहली से होस्ट ने पूछा कि -
'अगले बड़े कदम के बारे में कोई संकेत?'
जिस पर भारतीय बल्लेबाज ने कहा-
अगला बड़ा कदम..., मुझे नहीं पता. शायद 2027 में अगला वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करें.
2027 आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से करेंगे. फिलहाल कोहली अपनी आईपीएल फ्रेंचाइज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ व्यस्त हैं, जो दो जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है. कोहली ने दोनों मैचों को जोड़कर एक फिफ्टी समेत कुल 90 रन बना लिए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनिंग मैच में कोहली ने नॉटआउट 59 रन बनाए थे. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच में 31 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT