RCB के ड्रेसिंग रूम से कोहली का बल्ला गायब होने पर मचा हड़कंप, बाद में पकड़ा गया चोर तो विराट ने...VIDEO

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा तो राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम से उनका बल्ला ही गायब कर दिया.

Profile

SportsTak

Virat Kohli and Tim David in the RCB dressing room

RCB के ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और टिम डेविड

Highlights:

विराट कोहली के साथ हुआ प्रैंक

आरसीबी के ड्रेसिंग रूम से गायब कोहली का बल्ला

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है. विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के सामने एक छोर संभालकर 62 रनों की नाबाद पारी खेली और जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे. जिससे आरसीबी ने राजस्थान को 174 रन के चेज में नौ विकेट से बुरी तरह हराया. इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी के खिलाड़ी टिम डेविड ने विराट कोहली के साथ प्रैंक किया. जिसका वीडियो आरसीबी फ्रेंचाइजी ने अब जारी किया है. 


विराट कोहली का बल्ला हुआ गायब 


दरअसल, राजस्थान के सामने आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली जब ड्रेसिंग रूम में किट बैग पैक कर रहे थे. इस दौरान उनको पता चला कि उनका एक बल्ला गायब है. विराट ने साथी खिलाड़ियों से कहा कि कल सात बल्ले से थे और छह कैसे हैं. इसके बाद बाकी खिलाड़ी उनके मजे लेने लगते हैं तो बाद में कोहली फिर टिम डेविड का कैट बैग चेक करते हैं. जिसमें उनको अपना खोया हुआ बल्ला मिल जाता है तो वह टिम डेविड से कहते हैं कि सबको पता था ना कि तुमने लिया है. इतना कहते ही बाकी खिलाड़ी हंसने लगते हैं और फिर वीडियो के अंत में टिम डेविड और कोहली डांस करते हुए भर नजर आते हैं. 


आरसीबी को मिली चौथी जीत 


वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के सामने जयपुर के मैदान में आरसीबी को 174 रन का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में फिल साल्ट ने 65 रन बनाए तो विराट कोहली ने 45 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 62 रन की नाबाद पारी खेली. उनके साथ देवदत्त पडिक्कल भी 40 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम ने 17.3 ओवर में ही एक विकेट पर 175 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस तरह आरसीबी ने छठे मैच में चौथी जीत दर्ज की और उनकी टीम तीसरे पायदान पर रही ही. 

ये भी पढ़ें :- 

मुंबई से हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल पर गिरी गाज, लाखों का लगा चूना, BCCI ने जानें क्यों दी सजा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share