मुंबई से हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल पर गिरी गाज, लाखों का लगा चूना, BCCI ने जानें क्यों दी सजा ?

मुंबई से हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल पर गिरी गाज, लाखों का लगा चूना, BCCI ने जानें क्यों दी सजा ?
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते अक्षर पटेल

Story Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को मिली सजा

दिल्ली को मुंबई के सामने 12 रन से मिली हार

आईपीएल इतिहास में इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल की कप्तानी में धमाकेदार आगाज किया. ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद अपने घर यानि दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में उनके जीत का क्रम टूट गया और मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजों के दमपर वापसी करते हुए दिल्ली को 12 रन से पहली हार का स्वाद चखाया. जिसके बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल पर दोहरी गाज गिरी और उनको बीसीसीआई ने एक गलती की कड़ी सजा सुनाई है. 

अक्षर पटेल पर क्यों लगा जुर्माना ?


बीसीसीआई के प्रेस रिलीज के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर जुर्माना लगाया गया है. क्योंकि उनकी टीम ने मुंबई के सामने स्लो ओवर रेट के नियम का उल्लंघन किया और तय समय सीमा के अंतर्गत अपने सभी 20 ओवर समाप्त नहीं किए. चूंकि ये आईपीएल की अचार संहिता के अंतर्गत अनुच्छेद 2.22 का उनकी टीम ने पहली बार उल्लंघन किया,जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. इसके चलते दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

करुण नायर ने सात साल बाद जड़ी आईपीएल फिफ्टी 


वहीं मैच की बात कीं तो 206 रन के चेज में दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर साल 2022 के बाद पहली बार आईपीएल खेलने उतरे और उन्होंने सात साल बाद आईपीएल में पहली फिफ्टी जड़ी. लेकिन नायर की 89 रन की पारी बेकार चली गई क्योंकि दिल्ली का बाकी कोई भी बल्लेबाज पिच पर कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन पर सिमट गई और मुंबई ने 12 रन से मैच को अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : CSK से जुड़ेगा 17 साल का विस्फोटक ओपनर, रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान, जानिए कौन है मुंबई का ये धुरंधर?