EXCLUSIVE: विराट कोहली क्‍या IPL 2025 में फिर करेंगे RCB की कप्तानी? फ्रेंचाइज COO ने दी बड़ी अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 में नए कप्‍तान के नेतृत्‍व में खेलेगी. पिछले तीन सीजन में टीम फाफ डु प्लेसी की कप्‍तानी में मैदान पर उतरी थी, मगर अब वह इस टीम का हिस्‍सा नहीं हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने करीब एक दशक आरसीबी की कप्‍तान की.

कोहली ने साल 2021 में टीम की कप्‍तानी छोड़ दी थी.

कोहली के कप्‍तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्‍लेसी को जिम्‍मेदारी संभाली थी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 में नए कप्‍तान के नेतृत्‍व में खेलेगी. पिछले तीन सीजन में टीम फाफ डु प्लेसी की कप्‍तानी में मैदान पर उतरी थी, मगर अब वह इस टीम  का हिस्‍सा नहीं हैं. ऑक्‍शन से पहले ही फ्रेंचाइज ने उन्‍हें रिलीज  कर दिया था. डु प्‍लेसी के जाने के बाद अब माना जा रहा है साल 2021 में कप्‍तानी छोड़ने वाले विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे. अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही बेंगलुरु की इस टीम ने हालांकि  अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

स्‍पोर्ट्स तक से खास बातचीत में आरसीबी  के COO राजेश मेनन ने कोहली की कप्‍तानी को लेकर बड़ी अपडेट दी है.  राजेश मेनन से जब पूछा गया कि क्या कोहली आईपीएल 2025 आरसीबी की कप्तानी करेंगे तो इसके जवाब में उन्‍होंने कहा- 

फिलहाल हमने कुछ भी तय नहीं किया है.हमारी टीम में कई लीडर्स हैं.  4-5 लीडर्स हैं.हमने अभी तक इस बारे में विचार-विमर्श नहीं किया है कि हमें क्या करना है.हम विचार-विमर्श करेंगे और फिर किसी फैसले पर पहुंचेंगे. 

 

कोहली की कप्‍तानी का रिकॉर्ड

कोहली करीब एक दशक आरसीबी के कप्‍तान रहे.उन्‍होंने 143 आईपीएल मैचों में टीम की कप्तानी की है और उनमें से 66 में जीत हासिल की है.उनकी कप्‍तानी ने आरसीबी ने 70 मैच गंवाए हैं.कोहली की कप्‍तानी में ही 2016 सीजन में टीम फाइनल में पहुंची थी. उस सीजन उनके बल्‍ले से 973 रन निकले थे. फ्रेंचाइज ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में फिल साल्ट,लियम लिविंगसटन जैकब बेथेल, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, जॉश हेजलवुड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. 

फिलहाल कोहली इस वक्‍त टीम इंडिया के साथ हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह  इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह आईपीएल की तैयारियों में जुटेंगे, जिसकी शुरुआत 21 मार्च से होगी. 

ये भी पढ़ें:

सूर्यकुमार यादव-शिवम दुबे की अजिंक्‍य रहाणे की टीम में वापसी, इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद मुंबई के स्‍क्‍वॉड में हुए शामिल

कैपिटल्‍स ने टॉपर वाइपर्स को हरा ILT20 के पहले क्‍वालिफायर में की सीधी एंट्री, होप-गुलबदीन की फिफ्टी और कैस अहमद के चार विकेट की बदौलत जीती जंग

मुंबई इंडियंस के बाद अब संजीव गोयनका की LSG की भी इंग्‍लैंड क्रिकेट में एंट्री, सबसे बड़ी बोली लगाकर टीम खरीदी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share