विराट कोहली ने ये बयान देकर दिल जीत लिया, कहा- मैं किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहता था और...

विराट कोहली ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान उनके भीतर अहंकार नहीं होता है और न ही वो कभी किसी की बेइज्जती करना चाहते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

विराट कोहली ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी में अहंकार नहीं है

कोहली ने कहा कि वो कभी किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहते थे

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने टी20 में 13,000 रन पूरे कर लिए हैं. 36 साल का ये खिलाड़ी टी20 इंटनरेशनल करियर को अलविदा कह चुका है लेकिन विराट ने आईपीएल खेलना नहीं छोड़ा है. विराट का आखिरी टी20 इवेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 था. इसके फाइनल मैच में वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में इतनी सफलता के बावजूद भी विराट ने अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई है. आईपीएल 2025 में टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में हैं और वो कमाल कर रहे हैं. आरसीबी की टीम फिलहाल तीसरे पायदान पर है.

मैं बल्लेबाजी में अहंकार नहीं करता: कोहली

इस बीच विराट कोहली का इंटरव्यू वायरल हो रहा है. विराट ने जियोहॉटस्टार से खास बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने बड़ी बात कही. विराट ने कहा कि, मेरी बल्लेबाजी कभी भी अहंकार के बारे में नहीं है. मेरी बल्लेबाजी कभी भी किसी को मात देने की नहीं होती है. यह हमेशा खेल की स्थिति को समझने के बारे में रहा है और यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहा है. मैं मैच की मांग के अनुसार खेलना चाहता हूं. अगर मैं लय में हूं, खेल के साथ चल रहा हूं तो फिर मैं अपना खेल खेलूंगा. लेकिन अगर मुझसे कोई बेहतर है तो वो आगे जाएगा.  ​​

विराट ने आगे कहा कि, मैं कभी किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहता था और अब मुझे लगता है कि मेरे पास ताकत भी नहीं है. सबकुछ गेम समझने को लेकर है. मैं हमेशा यही करना चाहता था और इसी पर मुझे गर्व है. 

बता दें कि आईपीएल 2025 में पूरा फोकस विराट कोहली पर है और कोहली बल्ले से धमाका कर रहे हैं. क्रिकेटर पर कोई दबाव नहीं है. विराट 18वां सीजन खेल रहे हैं लेकिन अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. वो टूर्नामेंट में खेले गए 256 मैचों में 8 शतक के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जो 8168 है.

ये भी पढ़ें: 

प्रियांश आर्य शतक जड़कर रात भर जागे और सुबह किसे किया पहला कॉल? बचपन के कोच का चौंकाने वाला खुलासा

एमएस धोनी के नाम 43 की उम्र में दर्ज हुआ IPL इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड, जिसका टूटना है मुश्किल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share