RCB की टीम में कौन है डार्क हॉर्स ? विराट कोहली ने नाम लेते हुए कहा - अगर वो विकेट नहीं लेता...

DC vs RCB: आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी टीम का विजयी अभियान जारी है और उसने लगातार तीन मैच में जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

फिफ्टी ठोकने के बाद जोश में विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने किसे बताया डार्क हॉर्स

विराट कोहली ने खेली दमदार पारी

RCB vs DC: आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी टीम का विजयी अभियान भी जारी है. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में छह विकेट से हराकर 10वें मैच में सातवीं जीत दर्ज की और पहली बार इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई. आरसीबी की जीत में उनके पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी अहम रोल रहा और उन्होंने क्रुणाल पांड्या के साथ 119 रनों की साझेदारी निभाई. ऐसे में जीत के बाद कोहली ने पंड्या और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी नहीं बल्कि स्पिनर सुयश शर्मा को टीम का डार्क हॉर्स बताया. 

विराट कोहली ने किसे बताया डार्क हॉर्स ?


आरसीबी की टीम में शामिल स्पिनर सुयश शर्मा की बात करें तो आरसीबी के लिए अभी तक वह नौ मैचों में चार विकेट ले चुके हैं. जिसमे दिल्ली कैपिटल्स के सामने मिडिल ओवर्स में उन्होंने दबाव बनाए रखा और चार ओवर में 22 रन ही दिए. विराट कोहली ने जीत के बाद सुयश शर्मा का नाम लेते हुए कहा,

सुयश हमारे लिए एक तरह से टीम का डार्क हॉर्स है. अगर वो विकेट नहीं भी लेता है तो भी हमारे स्पिनर्स अटैक करते रहते हैं. 

आरसीबी ने दर्ज की सातवीं जीत 

वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली के लिए केएल राहुल ने 39 गेंद में तीन चौके से सबसे अधिक 41 रन बनाए. जिससे अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 162 रन बनाए. जबकि आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट झटके. इसके बाद आरसीबी के जब 26 रन पर तीन विकेट गिर गए थे तो क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए  119 रन की साझेदारी निभाई. तभी कोहली 47 गेंद में चार चौके से 51 रन बनाकर चलते बने लेकिन क्रुणाल पांड्या टीम को सातवीं जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे. 

ये भी पढ़ें :- 

DC vs RCB Highlights IPL 2025: कोहली- क्रुणाल के धमाके से RCB ने दिल्ली के जबड़े से छीनी जीत, 6 विकेट से जीत दर्ज कर केएल राहुल से किया हिसाब चुकता

विराट कोहली केएल राहुल बीच मैच में भिड़े, दोनों में हुई तीखी बहस, कोई नहीं आया छुड़ाने, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share