आईपीएल 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ा फैसला किया और विराट कोहली को दोबारा कप्तान बनाए जाने की जगह रजत पाटीदार को नया कप्तान चुना. रजत पाटीदार जबसे आरसीबी के नए कप्तान बने हैं. उसके बाद से विराट कोहली को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है कि आखिरकार वह दोबारा कप्तान क्यों नहीं बने. कोहली को लेकर अब भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज कृष्णमचारी श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने क्या कहा ?
आरसीबी का कप्तान रजत पाटीदार को बनाने और विराट कोहली के नहीं बनने पर कृष्णमचारी श्रीकांत ने कहा,
मुझे लगता है कि विराट कोहली ने खुद कप्तानी से मना कर दिया होगा. उन्होंने कहा होगा 'मैं सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान फोकस करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये सब कुछ विराट कोहली से बात करने के बाद ही हुआ होगा.
श्रीकांत ने आगे 31 साल के हो चुके कप्तान रजत पाटीदार को लेकर कहा,
मेरे ख्याल से रजत पाटीदार एक अच्छा विकल्प है. वह आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि उनसे बहुत अधिक उम्मीदें नहीं होंगी. जब हमने साल 2007 में धोनी को कप्तान बनाया था तो उनसे भी बहुत अधिक उम्मीदें नहीं थी. ये कुछ उसी तरह का फैसला है. कप्तान के तौरपर पाटीदार से अधिक उम्मीद नहीं है तो वह खुद से फैसला लेंगे. विराट कोहली से सलाह लेंगे और वो उनका डायरेक्शन करेंगे.
रजत पाटीदार की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में आईपीएल डेब्यू आरसीबी के लिए ही किया था. इसके बाद से वह आरसीबी का हिस्सा बने हुए हैं. पाटीदार अभी तक आरसीबी के लिए 27 मैचों में एक शतक सहित 799 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-