रजत पाटीदार ने RCB का नया कप्तान बनने और विराट कोहली को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके और मेरे बीच किसी एक को...

रजत पाटीदार ने RCB का नया कप्तान बनने और विराट कोहली को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके और मेरे बीच किसी एक को...
रजत पाटीदार और विराट कोहली

Highlights:

IPL 2025 के लिए RCB का बड़ा फैसला

RCB के कप्तान नहीं बने विराट कोहली

रजत पाटीदार को मिली कमान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपनी टीम का नया कप्तान रजत पाटीदार को चुना. रजत पाटीदार के कप्तान बनते ही सोशल मीडिया में उनको बधाई संदेश मिलने लगे, जबकि इस बीच विराट कोहली ने भी उनके लिए दिल की बात कही. ऐसे में आरसीबी के इतिहास का आठवां कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार ने राज खोला और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया. 

रजत पाटीदार ने क्या कहा ?

रजत पाटीदार ने आरसीबी का नया कप्तान बनने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 

टीम के डायरेक्टर मो बोबात और मेरे बीच पिछले साल इसको लेकर बात हुई थी. लेकिन सबसे पहले मैं अपने राज्य (मध्य प्रदेश) की टीम का कप्तान बनना चाहता था. जब मुझे संकेत मिला कि इस सीजन मैं कप्तान बन सकता हूं तो मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि जहां से मेरा करियर शुरू हुआ. वहीं से मुझे कप्तानी करने का मौका मिला. 

विराट कोहली और मेरे बीच था कम्पटीशन 

रजत पाटीदार ने आगे कहा, 

जब मुझे बताया गया कि या तो मैं या फिर विराट कोहली बन सकते हैं तो मैं व्यक्तिगत रूप से भी खुद के आगे बढ़ने के बारे में खुश था. ईमानदारी से कहूं तो मैंने टीम में अपनी स्थिति के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा. जब मैं रिप्लेसमेंट के रूप में आया तो मुझे जो प्यार और सपोर्ट मिला, उसने मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. आरसीबी शुरू से ही मेरी पसंदीदा टीम रही है, मैं इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने में सक्षम होने के लिए बहुत लकी महसूस कर रहा हूं.


बता दें कि साल 2008 से आईपीएल खेलने वाली आरसीबी की टीम के लिए राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और विराट कोहली जैसे तमाम दिग्गज कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन कोई भी इस फ्रेंचाइज को अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जिता सका है. ऐसे में साल 2021 से आरसीबी का हिस्सा बनने वाले पाटीदार अगर अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल 2025 का खिताब जिताने में कामयाब होते हैं तो उनका नाम सुनहरे इतिहास में दर्ज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

'किंग-किंग बोलना ज़रा कम करें', बाबर आजम ने पाकिस्तानी पत्रकारों को लगाई लताड़, बोले- संन्यास लूंगा तब..., देखिए Video

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा गौतम गंभीर का तुरुप का इक्का? सीरीज जीत के बाद खोला बड़ा राज