विराट कोहली ने RCB का नया कप्तान रजत पाटीदार के बनने पर दिया धमाकेदार बयान, कहा - मैं अब तुम्हारे पीछे...

विराट कोहली ने RCB का नया कप्तान रजत पाटीदार के बनने पर दिया धमाकेदार बयान, कहा - मैं अब तुम्हारे पीछे...
विराट कोहली और रजत पाटीदार

Highlights:

RCB ने नए कप्तान का किया ऐलान

विराट कोहली नहीं बने दोबारा कप्तान

रजत पाटीदार को मिली कमान

आईपीएल 2025 सीजन के लिए विराट कोहली वाली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. आरसीबी ने अपना नया कप्तान मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रजत पाटीदार को चुना है. पाटीदार के नए कप्तान बनने पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उनको बधाई देते हुए बड़ा बयान दिया.

11 करोड़ में पाटीदार को किया था रिटेन 


आरसीबी ने रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने पाटीदार को 11 करोड़ की रकम दी थी. अब पाटीदार को आरसीबी का अब तक का आठवां कप्तान घोषित कर दिया है. साल 2008 में आरसीबी के पहले कप्तान राहुल द्रविड़ बने थे और उसके बाद विराट कोहली सहित कुल सात खिलाड़ी इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन कोई भी खिताब नहीं जिता सका है. 

विराट कोहली ने क्या कहा ?

रजत पाटीदार के रूप में आरसीबी ने नया कप्तान चुना तो विराट कोहली ने कहा, 

मैं और टीम के बाकी सदस्य तुम्हारे पीछे खड़े रहेंगे. जिस तरह से तुमने इस फ्रेंचाइजी में आकर योगदान दिया और आगे बढ़ते रहे. तुमने आरसीबी के सभी फैंस के दिलों में जगह बनाई है. तुम इसके हकदार थे. 

रजत पाटीदार का प्रदर्शन 


रजत पाटीदार की बात करें तो साल 2021 आईपीएल सीजन में उन्होंने आरसीबी के लिए ही आईपीएल में डब्यू किया था. इसके बाद से वह आरसीबी के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. आईपीएल 2025 सीजन के लिए पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ की रकम से रिटेन किया था. पाटीदार अभी तक आरसीबी के लिए अभी तक 27 मैचों में एक शतक सहित 799 रन 34.73 की औसत से बना चुके हैं. अब वह अपनी कप्तानी में आरसीबी को आईपीएल का पहला खिताब जिताना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

'किंग-किंग बोलना ज़रा कम करें', बाबर आजम ने पाकिस्तानी पत्रकारों को लगाई लताड़, बोले- संन्यास लूंगा तब..., देखिए Video

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा गौतम गंभीर का तुरुप का इक्का? सीरीज जीत के बाद खोला बड़ा राज