इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन का आगाज 21 मार्च से होना है. इसके लिए सभी टीमों ने अभी से अपनी-अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है. इस कड़ी में जहां कुछ समय पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना नया कप्तान ऋषभ पंत को चुना था. वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अभी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया. आरसीबी के लिए आगामी आईपीएल सीजन में रजत पाटीदार कप्तानी करते नजर आएंगे. जबकि पिछले सीजन तक कप्तानी करने वाले फाफ डुप्लेसी आगामी सीजन में टीम का भी हिस्सा नहीं हैं. इस तरह रजत पाटीदार आरसीबी के आठवें कप्तान बने.
रजत पाटीदार को RCB ने कितने करोड़ दिए ?
रजत पाटीदार की बात करें तो साल 2021 आईपीएल सीजन में उन्होंने आरसीबी के लिए ही आईपीएल में डब्यू किया था. इसके बाद से वह आरसीबी के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. आईपीएल 2025 सीजन के लिए पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ की रकम से रिटेन किया था. पाटीदार अभी तक आरसीबी के लिए अभी तक 27 मैचों में एक शतक सहित 799 रन 34.73 की औसत से बना चुके हैं. अब वह आगामी सीजन में आरसीबी को खिताब दिलाने बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे.
फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में आरसीबी का प्रदर्शन
आरसीबी की बात करें तो साल 2022 से लेकर साल 2024 सीजन तक उनकी कप्तानी का जिम्मा फाफ डुप्लेसी ने संभाला लेकिन वह भी टीम को खिताब नहीं दिला सके. डुप्लेसी की कप्तानी में आरसीबी ने तीन सीजन खेले और दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन खिताब से दूर रह गई थी. जबकि इससे पहले साल 2013 से लेकर साल 2021 तक विराट कोहली ने आरसीबी के कप्तानी संभाली लेकिन वह भी खिताब नहीं दिला सके तो कप्तानी से दूर हो गए थे. कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 143 मैच खेले जिसमें 66 में जीत मिली जबकि 70 मैच में हार का सामना करना पड़ा.
साल 2008 से अब तक कौन-कौन बन चुका है RCB का कप्तान
आरसीबी के पहले कप्तान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ बने थे. साल 2008 में उन्होंने 14 मैचों में कप्तानी की और उनकी कप्तानी में टीम सिर्फ चार मैच ही जीत सकी थी. इसके बाद साल 2009 में केविन पीटरसन आरसीबी के कप्तान बने और छह मैचों में सिर्फ दो जीत दिलाने से बीच सीजन उनको हटा दिया गया. जबकि पीटरसन के बाद अनिल कुंबले ने कप्तानी संभाली. कुंबले ने 2009 से 2010 तक कप्तानी करते हुए 35 मैच में 19 जीत दिलाई लेकिन खिताब नहीं जीता सके. 2011-12 में डेनियल विटोरी कप्तान बने और 28 मैचों में 15 जीत ही दिला सके जबकि 13 में हार मिली. विटोरी के बीच साल 2011 में ही कोहली ने कप्तानी संभालने की दावेदारी पेश कर दी थी. उन्होंने 2023 तक इस पद को संभाला, जबकि कोहली के बीच शेन वाटसन ने 2017 सीजन में तीन मैचों में कप्तानी की और एक जीत ही दर्ज कर सके थे.इस तरह साल 2008 से अभी तक सात खिलाड़ी आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं.
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी स्क्वॉड :- विराट कोहली, जॉश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, लियम लिविंगस्टन, रसिख सलाम, क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, टिम डेविड, सुयश शर्मा, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, नुवान थुसारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी और मनोज भंडागे.
ये भी पढ़ें :-