भारत ने अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को टीम को 142 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये सीरीज जीत बेहद अहम है. जोस बटलर एंड कंपनी पूरी सीरीज में फ्लॉप रही. टीम का न तो कोई बल्लेबाज चल पाया और न ही गेंदबाज. इसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम ने हर डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को पटखनी दी. हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी निराश नजर आए और उन्होंने अपनी टीम की बल्लेबाजों को भी कोसा.
हार के बाद क्या बोले जोस बटलर
हार के बाद जोस बटलर ने कहा कि, हमारे लिए पूरा दौरा एक जैसा ही रहा और कुछ भी नहीं बदला. हमारी बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं आया. हमें एक बेहतरीन टीम ने हराया है. बल्ले के साथ हम सही नहीं कर पाए. हमें और अच्छी प्लानिंग करनी चाहिए थी. उन्होंने स्कोरबोर्ड पर बड़ा टारगेट रखा. शुभमन गिल ने अच्छी पारी खेली. हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन हमारी कहानी पहली जैसी ही थी. हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का कोई तरीका निकालना होगा. हम एक ऐसी शानदार टीम के खिलाफ खेल रहे थे जिन्होंने हमें लगातार चैलेंज किया है.
गिल के शतक के कमाल से जीता भारत
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 356 रन ठोके. इसमें सबसे अहम योगदान शुभमन गिल का रहा. इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 102 गेंदोंपर 112 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने भी 52 रन ठोके. लेकिन रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर लगातार बल्ले से धमाका कर रहे हैं. अय्यर ने 64 गेंदों पर 78 रन ठोके. अय्यर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं केएल राहुल ने 29 गेंद पर 40 रन ठोके. इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. फिल सॉल्ट ने 23, बेन डकेट ने 34, टॉम बैंटन ने 38 और जो रूट ने 24 रन ठोके. अंत में गस एटकिंसन ने 38 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 34.2 ओवरों में 214 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए. वहीं सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें: