भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है. ये जीत भारतीय टीम के लिए बेहद बड़ी है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत ने अंग्रेजों का पूरी तरह सफाया कर दिया और एक भी मैच में जीत हासिल नहीं करने दी. भारत ने मैच में 142 रन से कब्जा किया. इंग्लैंड ने ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने बोर्ड पर 356 रन ठोक दिए. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 214 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से जीत के हीरो शतकवीर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 112 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली ने 52 रन और श्रेयस अय्यर ने 78 रन ठोके.
गिल का शतक और अय्यर का बवाल प्रदर्शन
भारतीय पारी की बात करें तो रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की लेकिन पिछले मैच में शतक ठोकने वाला भारतीय कप्तान इस बार फ्लॉप साबित हुआ. रोहित सिर्फ 1 रन बना मार्कु वुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर शुभमन गिल का साथ देने विराट कोहली आए. गिल और विराट ने मिलकर टीम के स्कोर को 122 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन विराट कोहली को 5वीं बार आदिल रशीद ने आउट कर दिया. विराट 52 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद श्रेयस अय्यर आए जो पूरी सीरीज में बल्ले से आगे उगल रहे हैं. अय्यर ने गिल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 226 रन तक पहुंचाया. इस बीच श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और शुभमन गिल ने शतक. लेकिन तभी गिल 102 रन पर 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 112 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि अय्यर लगे रहे और केएल राहुल ने 40 रन ठोक उनका भरपूर साथ दिया. लेकिन 259 के स्कोर पर अय्यर भी 64 गेंद पर 78 रन बना आउट हो गए. अंत में हार्दिक पंड्या ने 17, अक्षर पटेल ने 13 और सुंदर- राणा ने 13-14 रन बना टीम के स्कोर को 356 रन तक पहुंचाया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खुली पोल
इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बात करें तो फिल सॉल्ट और बेन डकेट दोनों ने ठीक ठाक शुरुआत की जिससे पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई. टीम को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई जब उन्होंने बने डकेट को 34 रन पर चलता किया. इसके बाद 80 के स्कोर पर उन्होंने फिल सॉल्ट को भी 23 रन पर आउट कर दिया.
बीच में टॉम बैंटन और जो रूट ने मिलकर टीम के स्कोर को 126 रन तक पहुंचाया. लेकिन बैंटन और रूट सेट होते कि उससे पहले कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दोनों को आउट कर दिया. इसके बाद और कोई कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम ताश को पत्तों की तरह बिखर गई. गस एटकिंसन ने हालांकि लड़ाई लड़ी और 19 गेंद पर 38 रन ठोके. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के कमाल से पूरी टीम 214 रन ही बना पाई. पूरी टीम 34.2 ओवरों में ढेर हो गई.
गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा साकिब महमूद ने 1, मार्क वुड ने 2, गस एटकिंसन ने 1, जो रूट ने 1 विकेट लिए. वहीं भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 2, हर्षित राणा ने 2, अक्षर ने 2, हार्दिक पंड्या ने 2, सुंदर ने 1 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: