चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, कप्तान ने शतक ठोका, मलिंगा के साथ मिलकर 133 से 214 तक पहुंचाया और जीत ली बाजी

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, कप्तान ने शतक ठोका, मलिंगा के साथ मिलकर 133 से 214 तक पहुंचाया और जीत ली बाजी
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.

Story Highlights:

श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है क्योंकि वह वर्ल्ड कप 2023 में टॉप-8 टीमों से बाहर रही थी.

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था और वह अभी वनडे की नंबर एक टीम है.

चरिथ असलंका ने 14 चौकों व पांच छक्कों की मदद से 126 गेंद में 127 रन की पारी खेली.

श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी. उसने दो मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 49 रन से जीत दर्ज की. कप्तान चरिथ असलंका (127) के शतक की मदद से श्रीलंका ने 214 का स्कोर खड़ा किया. उसने एक समय आठ विकेट 135 रन पर गंवा दिए थे लेकिन असलंका ने 10वें नंबर पर उतरे इशान मलिंगा (1) के साथ 84 रन की साझेदारी करते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया जो आखिर में काफी साबित हुआ. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गई. उसकी तरफ से विकेटकीपर एलेक्स कैरी (41) सर्वोच्च स्कोरर रहे. श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा ने चार तो असिता फर्नान्डो व दुनिथ वेलालागे ने दो-दो विकेट लिए.

श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है क्योंकि वह वर्ल्ड कप 2023 में टॉप-8 टीमों से बाहर रही थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था और वह अभी वनडे की नंबर एक टीम है. लेकिन पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड जैसे सितारों के बिना खेल रही टीम श्रीलंका के सामने नहीं टिक सकी. हेड को छोड़कर बाकी सितारे चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं होंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए रास्ता मुश्किल हो सकता है.