जम्मू-कश्मीर को एक रन की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी और एक रन की वजह से रणजी ट्रॉफी से टीम बाहर हो गई. जबकि केरल की टीम एक रन की बढ़त के दम पर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जम्मू-कश्मीर और केरल की टीम आमने सामने थी.इस मुकाबले में केरल ने पहली पारी पारी में एक रन की बढ़त हासिल की थी और इसी एक रन की बढ़त ने मैच ड्रॉ होने पर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. जम्मू-कश्मीर ने केरल के सामने 399 रन का टार्गेट रखा था, जिसके जवाब में केरल की टीम ने आखिरी दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 295 रन बना लिए थे और इसी के साथ मुकाबला भी ड्रॉ करा लिया. जम्मू कश्मीर का सफर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया.
जम्मू-कश्मीर को चुकानी पड़ी एक रन की कीमत, बिना हारे रणजी ट्रॉफी से होना पड़ा बाहर , केरल की सेमीफाइनल में एंट्री
जम्मू-कश्मीर को एक रन की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी और एक रन की वजह से वह मैच ड्रॉ होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी से बाहर हो गया.

किरण सिंह
अपडेट:

जम्मू- कश्मीर की टीम