भारत दौरे पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम को टीम इंडिया के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले में बुरी तरह हार मिली. इसके बाद भारत के पूर्व होड़ कोच रह चुके रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड पट बड़ा आरोप लगाया कि उनकी टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज के बीच सिर्फ एक बार ही ट्रेनिंग करना सही समझा. इस पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर तमतमा उठे और उन्होंने शास्त्री के बयान पर तगड़ा जवाब दिया.
मैं नहीं मानता कि ये सच बात है. 22 जनवरी से जबसे ये दौरा शुरू हुआ है. तबसे हमने काफी अधिक अभ्यास किया है. मेरे हिसाब से ये काफी लंबा दौरा रहा. हमने कई दिनों तक लंबा ट्रेवल किया. मानता हूं कि कुछ समय में हमने अभ्यास नहीं किया. लेकिन इसके बावजूद जितनी ट्रेनिंग होनी चाहिए, हमने वो की है. हम टीम के अंदर बेहतरीन माहौल बनाए रखना चाहते हैं. मेरी टीम के खिलाड़ी बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए बेहद की व्याकुल हैं.
जोस बटलर ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कहा,
हम अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल सके. पिछले तीने वनडे मैचों में किसी भी पल ऐसा नहीं लगा कि हम मैच में वापसी कर सकते हैं. हमारा खेल अपनी काबिलियत के आस-पास भी नहीं था. व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से हम उस लेवल पर नहीं खेल सके हैं. लेकिन हमें अपनी क्षमता पर विश्वास है कि हम अपने लेवल पर वापसी कर सकते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में एक खतरनाक टीम बनकर सामने आ सकते हैं.
इंग्लैंड का किससे होगा पहला मुकाबला ?
भारत के खिलाफ पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज में हार के बाद अब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के लिए रवाना होगी. पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होना है. इंग्लैंड की टीम 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के सामने अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें: