भारत ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. आखिरी मैच में टीम ने 142 रनों की शानदार जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि टीम को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की पूरी आजादी है, जिसमें कभी-कभार असफलताएं भी शामिल हैं. रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "टीम में थोड़ी बहुत आजादी है कि वे मैदान पर जाकर अपनी मर्जी से खेल सकते हैं. विश्व कप (2023) इसका एक बेहतरीन उदाहरण है. हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं. कई बार ऐसा होगा कि सब कुछ ठीक नहीं रहेगा, लेकिन कोई बात नहीं." पूरी सीरीज में आक्रामक मानसिकता का प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें भारत ने लगातार इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हमला बोला.
बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए अंतिम वनडे में शुभमन गिल ने शानदार 112 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली के 52 और श्रेयस अय्यर के 78 रनों का योगदान रहा. इसी का नतीजा था कि भारत ने इंग्लैंड को सस्ते में समेटने से पहले 356 रन का मजबूत स्कोर बनाया.
इंग्लैंड के गेंदबाजों की रोहित ने की तारीफ
रोहित इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने अपने आउट होने के तरीके को लेकर कहा कि, मैं वहां कुछ नहीं कर सकता था. जिस गेंद पर मैं आउट हुआ उसके लिए गेंदबाज को क्रेडिट जाता है. गेंदबाज वहां आपको आउट करने के लिए है और आप बैटर को चैलेंज करने के लिए हैं.
बता दें कि, शुभमन गिल, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया उन्होंने मैच के बाद अहम बयान दिया और कहा कि, "मैं अच्छा महसूस कर रहा था. मुझे लगता है कि यह बेहतरीन पारियों में से एक थी. शुरुआत में पिच थोड़ी मुश्किल थी, इसलिए यह संतोषजनक है. तेज गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर थोड़ी मदद थी. गिल ने बताया, गेंद थोड़ी सीम कर रही थी. ऐसे में मैं विराट से यही बात कर रहा था कि हमें स्ट्राइक रोटेट करते रहना है और पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाना है.
ये भी पढ़ें: