भारत से हारते ही जोस बटलर की दुखती रग छिड़ गई, इंग्लैंड के कप्तान ने दुखी मन से कहा- हमारा रवैया तो...

भारत से हारते ही जोस बटलर की दुखती रग छिड़ गई, इंग्लैंड के कप्तान ने दुखी मन से कहा- हमारा रवैया तो...
England's captain Jos Buttler gestures at the end of the second ODI against India at the Barabati Stadium in Cuttack on February 9, 2025.

Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को आखिरी वनडे में 142 रन से मात दी.

वर्ल्ड कप 2023 के बाद यह 14 वनडे में इंग्लैंड की 10वीं हार रही.

जॉस बटलर की कप्तानी में टीम भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंची थी.

जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दौरे पर कुछ भी अच्छा नहीं रहा. पहले टीम पांच मैच की टी20 सीरीज में 4-1 से हारी. अब तीन वनडे मैच की सीरीज में 3-0 से सफाया हो गया. वर्ल्ड कप 2023 के बाद यह 14 वनडे में इंग्लैंड की 10वीं हार रही. जॉस बटलर की कप्तानी में टीम भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंची थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से लगातार तीसरा वनडे हारने के बाद जॉस बटलर ने कहा कि पूरी सीरीज के दौरान उनकी टीम मुकाबला करने की कोशिश में रही. लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को अहमदाबाद में खेले गए आखिरी वनडे में 142 रन से हार मिली. 

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल के सातवें वनडे शतक के दम पर 356 का स्कोर बनाया. जवाब में इंग्लिश ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन टॉप ऑर्डर के जाने के बाद मध्य क्रम ने फिर से जवाब दे दिया. नतीजा रहा कि टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई. नतीजे के बाद बटलर ने कहा, 'पूरे दौरे जैसी ही कहानी रही. हमने अलग-अलग स्तर पर चुनौती पेश की लेकिन एक गजब की टीम से हर बार हार गए. हमारा रवैया तो ठीक था लेकिन हम एग्जीक्यूशन सही से नहीं कर पाए. हमें इस रवैये को बेहतर तरीके से खेलने के लिए रास्ते निकालने होंगे. उन्होंने काफी अच्छा स्कोर खड़ा किया था. शुभमन ने एक जबरदस्त पारी खेली.'

अंग्रेजों ने ओपनर्स की मेहनत को गंवाया

 

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ तीनों वनडे में बेन डकेट और फिल सॉल्ट ने शानदार शुरुआत दी. लेकिन जैसे ही ओपनिंग जोड़ी टूटती उसके बाद उसकी बैटिंग ढह गई. अहमदाबाद में भी ऐसा ही हुआ. यहां छह ओवर में उसका स्कोर 60 रन था. डकेट आउट हुए और फिर पूरी टीम 214 पर ढेर हो गई. कटक में इंग्लैंड ने एक समय बिना नुकसान के 11वें ओवर में 81 रन बना लिए थे लेकिन आखिर में टीम 304 रन ही बना सकी. नागपुर में नौवें ओवर में 75 रन बन गए थे. आखिर में अंग्रेज बल्लेबाज 248 पर ढेर हो गए.

ये भी पढ़ें