Champions Trophy के वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल घोषित, ये चार देश ही करेंगे प्रैक्टिस, पाकिस्तान की इन टीमों से होगी टक्कर

Champions Trophy के वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल घोषित, ये चार देश ही करेंगे प्रैक्टिस, पाकिस्तान की इन टीमों से होगी टक्कर
साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वॉर्म अप मैच खेलेंगे.

Story Highlights:

चार में से तीन वॉर्म अप पाकिस्तान में होंगे जबकि एक मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.

14 फरवरी को पहला वॉर्म शादाब खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान शाहीन व अफगानिस्तान के बीच लाहौर में होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल घोषित कर दिया है. ये मुकाबले 14 से 17 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वॉर्म अप मैचों में केवल अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ही खेलेंगे. इनके अलावा और कोई देश प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगा. कुल चार वॉर्म अप खेले जाएंगे और इनमें से तीन में पाकिस्तान शाहीन टीम हिस्सा लेगी. इसके लिए तीन अलग-अलग खिलाड़ियों की कप्तानी में पाकिस्तान शाहीन टीम चुनी गई है. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है.

आईसीसी ने बताया कि चार में से तीन वॉर्म अप पाकिस्तान में होंगे जबकि एक मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. सबसे पहले 14 फरवरी को पहला वॉर्म शादाब खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान शाहीन व अफगानिस्तान के बीच लाहौर में होगा. 16 फरवरी को दूसरा वॉर्म अप न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान खेलेंगे. 17 फरवरी को दो प्रैक्टिस मैच है. एक में मोहम्मद हुरैरा के नेतृत्व में पाकिस्तान शाहीन व साउथ अफ्रीका कराची में खेलेंगे तो दूसरे में दुबई में मोहम्मद हारिस की कप्तानी वाली पाकिस्तान शाहीन व बांग्लादेश की टक्कर होगी. 

भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोई वॉर्म अप मैच नहीं खेलेंगे. ये चारों देश हालांकि टूर्नामेंट से पहले वनडे सीरीज खेले हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी वॉर्म अप मैचों की स्क्वॉड

बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.


हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नंग्याल खरोटे, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नाविद जादरान.

पाकिस्तान शाहीन vs अफगानिस्तान
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल फसीह, अराफात मिन्हास, हुसैन तलत, जहांदाद खान, काशिफ अली, मोहसिन रियाज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद इमरान रंधावा और मोहम्मद इरफान खान.

पाकिस्तान शाहीन vs साउथ अफ्रीका
मोहम्मद हुरैरा (कप्तान), एमाद बट, फैसल अकरम, हसन नवाज, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, मोहम्मद गाजी गोरी, नियाज खान, कासिम अकरम और साद खान.

पाकिस्तान शाहीन vs बांग्लादेश
मोहम्मद हारिस (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल समद, अली रज़ा, अजान आवैस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुबासिर खान, मुसा खान, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सूफियान मुकीम और उसामा मीर.

ये भी पढ़ें