अजिंक्य रहाणे का रणजी में शतक ठोकने के बाद दर्द आया बाहर, कहा- WTC फाइनल में अच्छा किया फिर भी टीम से निकाल दिया गया

अजिंक्य रहाणे का रणजी में शतक ठोकने के बाद दर्द आया बाहर, कहा- WTC फाइनल में अच्छा किया फिर भी टीम से निकाल दिया गया
ट्रेनिंग के लिए मैदान पर जाते अजिंक्य रहाणे

Highlights:

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मेरे भीतर क्रिकेट बचा है

रहाणे फिलहाल डोमेस्टिक में कमाल कर रहे हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट 18 महीने पहले खेला था. 36 साल के इस बल्लेबाज को तब से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. मुंबई का बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में  135 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था. इस मैच में भारत को 209 रन से हार मिली थी. रहाणे को इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर उप कप्तान बनाया गया था. लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और तब से लेकर अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई. 

डोमेस्टिक में धमाल मचा रहे हैं रहाणे

रहाणे फिलहाल डोमेस्टिक में कमाल दिखा रहे हैं जहां उन्होंने रणजी में हरियाणा के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए शतक ठोक दिया. मुंबई की टीम रणजी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस बीच रहाणे ने मैच के बाद रिपोर्टर्स से बातचीत में कहा कि, मैं अपने भविष्य के बारे में फिलहाल नहीं सोच रहा हूं. लेकिन मुझे पता है कि मैं बैटिंग अच्छी कर रहा हूं. सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मैंने अच्छा खेल दिखाया था, वहीं मेरे लिए रणजी सीजन भी शानदार गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में भी मैंने सही प्रदर्शन किया था लेकिन मुझे ड्रॉप कर दिया गया. सेलेक्ट होना या न होना ये अलग मुद्दा है और ये सेलेक्टर्स का काम है. लेकिन मुझे लगता है कि मैंने WTC फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था. 

बता दें कि रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 8 और 3 रन ठोके. इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस बल्लेबाज ने 164.56  की औसत के साथ कुल 469 रन ठोके. दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए 85 टेस्ट खेले हैं और 5077 रन बनाए हैं. इस सीजन में उन्होंने 40 की औसत से कुल 437 रन ठोके. 

मेरे भीतर क्रिकेट बचा है

ऐसे में रहाणे ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि मेरे भीतर अभी और ज्यादा क्रिकेट बचा है. इसलिए मैं लगातार डोमेस्टिक खेल रहा हूं. मेरा फिलहाल सिर्फ एक गोल है और मुझे पॉजिटिव माइंडसेट के साथ क्रिकेट खेलना है. इसके बाद जो भी होगा उसकी मुझे चिंता नहीं. डोमेस्टिक क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है. मेरे भीतर अभी भी जज्बा है. किसी भी मैच से पहले मैं हमेशा रन की सोचता हूं. मुझे भविष्य के बारे में नहीं पता लेकिन बस मैं इतना चाहता हूं कि मैं अपनी मेहनत में कमी न रखूं. इसलिए मैं डोमेस्टिक में 100 प्रतिशत दे रहा हूं.

बता दें कि रहाणे को इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है.  मुंबई का बल्लेबाज यहां केकेआर का कप्तकान बन सकता है. हालांकि अब तक इसको लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है. मैंने पहले भी कप्तानी की है. मुझे पता है कि मुझे चीजें कैसे हैंडल करनी है. 
 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली को बीच मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने मारी टक्कर, बल्लेबाज ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO वायरल

वर्ल्‍ड कप 2023 में मैच फिक्‍स की कोशिश करने पर स्‍टार गेंदबाज पर लगा बैन, आईसीसी ने सुनाई 5 साल का सजा

शुभमन गिल का विस्फोटक खेल जारी, ठोका 7वां वनडे शतक, तोड़ दिया धवन-कोहली का बड़ा रिकॉर्ड