भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली घुटने की चोट के चलते बाहर हो गए थे. उनकी जगह अचानक से रोहत शर्मा ने कॉल करके श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. जबकि अय्यर पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और इस बात का खुलासा उन्होंने नागपुर में फिफ्टी जड़ने के बाद किया था. अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि अय्यर को ही अब सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया.
गंभीर ने श्रेयस अय्यर को लेकर क्या कहा ?
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैचों की सीरीज में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 59, 44 और 78 रन की पारियां खेली. गंभीर ने सीरीज जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में श्रेयस अय्यर को लेकर कहा,
उसे पूरी सीरीज में बेंच पर बिठाने का प्लान नहीं था. हम पहले मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका देकर देखना चाहता थे कि वह टीम के लिए क्या कर सकता है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वह फॉर्म में लौटा था. इसलिए देखना चाहते थे कि वह किस तरह की पारी खेल सकता है. लेकिन एक पारी से किसी को जज नहीं किया जा सकता है. मगर हम हमेशा से ये बात जानते हैं कि श्रेयस अय्यर हमारे लिए एक सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहने वाले हैं. उनसे नंबर-चार पर वर्ल्ड कप या फिर जब भी मौका मिला शानदार खेल दिखाया है.
गंभीर ने आगे कहा,
कभी-कभी जब आपके पास सिर्फ तीन मैच होते हैं तो आप हर एक खिलाड़ी को आजमाकर देखना चाहते हैं. जैसे कि इस मैच में हम शमी या फिर जडेजा को खिला सकते थे. लेकिन हमने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी गेम टाइम देकर उनको अजमाना चाहा. जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा टूर्नामेंट आने वाला है तो आप सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और उनको परखना चाहते हैं. श्रेयस हमेशा हमारी स्कीम में था और ये बहुत अच्छी बात है कि उसने तीनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें :-