IPL 2025: रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में रनों के सूखे से जूझ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के पिछले चार मैचों में तो वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे, मगर इसके बावजूद वह कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 16 गेंदों में 26 रन बनाए, जो मौजूदा सीजन में अभी तक की उनकी सबसे बड़ी पारी है. इस सीजन रोहित की फॉर्म को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
सहवाग ने उन्हें चेतावनी दी है कि उन्हें अपनी विरासत को सुरक्षित रखने की जरूरत है.सहवाग ने बताया कि उनके पास सिर्फ एक आईपीएल सीजन है, जिसमें उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं और यहां तक कि उन्होंने इशारा कर दिया कि रोहित के लिए इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का समय आ गया है. क्रिकबज के अनुसार सहवाग ने कहा-
अगर आप रोहित के पिछले 10 सालों के आईपीएल नंबरों को देखें, तो उन्होंने सिर्फ एक बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं.इसलिए वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं,जो सोचते हैं कि उसे 500 या 700 रन बनाने की जरूरत है.अगर वह सोचते है तो वह कर सकते है.जब वह भारतीय कप्तान बने तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी बनना चाहते हैं जो पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते हैं और मौकों का फायदा उठाना चाहते हैं.
इसलिए वह अकेले ही सभी बलिदान करना चाहते हैं, लेकिन वह इस फैक्ट पर विचार नहीं कर रहे हैं कि दिन के अंत में जब वह प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो यह आपकी विरासत है जिसको नुकसान हो रहा है.
सहवाग ने आगे कहा-
अब उसका जाने का समय आ गया है और रिटायर होने से पहले आप फैंस को आपको याद रखने के लिए कुछ देना चाहेंगे, न कि ऐसे पल जो उन्हें यह सोचने पर मजबूर करें कि वे आपको क्यों नहीं बाहर कर रहे हैं.
रोहित हैदराबाद के खिलाफ अच्छी लय में दिख रहे थे, मगर पैट कमिंस के खिलाफ खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. सहवाग का कहना है कि रोहित भले ही 10 गेंदें एक्स्ट्रा लें, लेकिन कम से कम वह खेलें और खुद को मौका दें.वह कई बार बैक ऑफ द लेंथ गेंदों पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जाते हैं.
ADVERTISEMENT