'उसका जाने का समय आ गया', IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर आया बड़ा बयान

Virender Sehwag on Rohit Sharma: रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में रनों के सूखे से जूझ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के पिछले चार मैचों में तो वह इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे, मगर इसके बावजूद वह कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा आईपीएल में रनों के सूखे से जूझ रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित ने 26 रन बनाए.

IPL 2025: रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में रनों के सूखे से जूझ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के पिछले चार मैचों में तो वह इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे, मगर इसके बावजूद वह कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्‍होंने 16 गेंदों में 26 रन बनाए, जो मौजूदा सीजन में अभी तक की उनकी सबसे बड़ी पारी है.  इस सीजन रोहित की फॉर्म को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें:   RCB vs PBKS Today Match Prediction: बेंगलुरु क्‍या घर में दर्ज करेगी IPL 2025 की पहली जीत या फिर पंजाब किंग्‍स निकलेगी आगे, चिन्‍नास्‍वामी में किसका बजेगा डंका?

सहवाग ने उन्हें चेतावनी दी है कि उन्हें अपनी विरासत को सुरक्षित रखने की जरूरत है.सहवाग ने बताया कि उनके पास सिर्फ एक आईपीएल सीजन है,  जिसमें उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं और यहां तक ​​कि उन्होंने इशारा कर दिया कि रोहित के लिए इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का समय आ गया है. क्रिकबज के अनुसार सहवाग ने कहा-

अगर आप रोहित के पिछले 10 सालों के आईपीएल नंबरों को देखें, तो उन्होंने सिर्फ एक बार 400 से ज्‍यादा रन बनाए हैं.इसलिए वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं,जो सोचते हैं कि उसे 500 या 700 रन बनाने की जरूरत है.अगर वह सोचते है तो वह कर सकते है.जब वह भारतीय कप्तान बने तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी बनना चाहते हैं जो पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते हैं और मौकों का फायदा उठाना चाहते हैं.

इसलिए वह अकेले ही सभी बलिदान करना चाहते हैं, लेकिन वह इस फैक्‍ट पर विचार नहीं कर रहे हैं कि दिन के अंत में जब वह प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो यह आपकी विरासत है जिसको नुकसान हो रहा है. 

सहवाग ने आगे कहा-

अब उसका जाने का समय आ गया है और रिटायर होने से पहले आप फैंस को आपको याद रखने के लिए कुछ देना चाहेंगे, न कि ऐसे पल जो उन्हें यह सोचने पर मजबूर करें कि वे आपको क्यों नहीं बाहर कर रहे हैं. 


रोहित हैदराबाद के खिलाफ अच्छी लय में दिख रहे थे, मगर पैट कमिंस के खिलाफ खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. सहवाग का कहना है कि रोहित भले ही 10 गेंदें एक्‍स्‍ट्रा लें, लेकिन कम से कम वह खेलें और खुद को मौका दें.वह कई बार बैक ऑफ द लेंथ गेंदों पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:  RCB vs PBKS Predicted Playing XI: खराब फॉर्म में चल रह पंजाब किंग्‍स के दो धुरंधरों में से एक बाहर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन खिलाड़ियों के दम पर घर में जीतने उतरेगी पहला मैच!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share