हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस ने क्‍या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चीटिंग की, जानें 7वें ओवर को लेकर क्‍यों मचा बवाल?

हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस ने क्‍या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चीटिंग की, जानें 7वें ओवर को लेकर क्‍यों मचा बवाल?
स्‍टंप लाइन से आगे हेनरिक क्‍लासन के ग्‍लव्‍स

Story Highlights:

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबला.

मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट से मुकाबला जीता.

मुंबई की पारी के 7वें ओवर में नौ बॉल पर बवाल.

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मैच में दोनों ही टीमें जीत की तलाश में थी और आखिर में घरेलू टीम मुंबई ने 4 विकेट से बाजी मार ली. हालांकि इस मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ, जिसकी चारों तरह काफी चर्चा हो रही है और मुंबई पर चीटिंग के आरोप लगाए जाने लगे.

ये भी पढ़ें:  IPL 2025 Points Table Update: हैदराबाद को मात देकर मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में जीवित, जानें बाकी टीमें किस नंबर पर


हैदराबाद ने हार्दिक पंड्या की मुंबई के सामने 163 रन का टार्गेट रखा था, जिसके जवाब में रोहित शर्मा और रयान रिकल्‍टन ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 32 रन की पार्टनरशिप हुई.इसके बाद रयान रिकल्टन ने विल जैक्‍स के साथ पारी को संभालकर मुंबई  की जीत की नींव रखी. वह 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर हर्षल पटेल का शिकार बने. उनके आउट होने से पहले 7वें ओवर में बवाल भी मचा. 

अंपायर ने बल्‍लेबाज को रोका

दरअसल रिकेल्टन को जीशान अंसारी की गेंद पर आउट करार दिया गया था. यह एक छोटी और वाइड गेंद थी, जो ऑफ स्टंप के बाहर थी. रिकेल्टन ने इसे कवर पर पैट कमिंस की ओर हवाई कट किया. उन्होंने सुरक्षित तरीके से कैच लपका और रिकल्टन लगभग मैदान से बाहर लगभग सीढ़ियों के पास थे, तभी उन्हें रोका गया और अंपायर ने यह जांचने का फैसला किया कि बल्लेबाज के शॉट खेलने के दौरान हेनरिक क्लासेन ने अपने ग्‍लव्‍स स्टंप के सामने रखे हैं या नहीं.

नो बॉल करार

कई एंगल से जांच के बाद यह तय हुआ कि ग्लव्स स्टंप के सामने थे और रिकल्टन को वापस आने को कहा गया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस पर चीटिंग के आरोप लगने लगे, मगर इन आरोपों का कोई आधार हीं है, क्योंकि नियमों के मुताबिक अगर गेंद को चेक करने के बाद नो बॉल घोषित किया जाता है तो खिलाड़ी को वापस बुलाना चाहिए और नियम 27.3.1 के अनुसार जब गेंद आती है तो उस वक्‍त विकेटकीपर के ग्‍लव्‍स पूरी  तरह से विकेट के पीछे होने चाहिए. अगर विकेटकीपर  बैट या फिर स्‍ट्राइकर छोर के खिलाड़ी  को टच करता है या फिर स्‍ट्राकर छोर के विकेट से आगे आता है  तो अंपायर नो बॉल करार दे सकता है.

ये भी पढ़ें:  मुंबई इंडियंस ने अंत में मैच खत्म करने के लिए क्यों लिया इतना समय, कप्तान पंड्या ने किया खुलासा, बोले- जब हमें 42 गेंदों पर...