आईपीएल 2025 सीजन में वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करके इतिहास रच दिया. वैभव अब आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. इतना ही नहीं वैभव ने अपने आईपीएल करियर का आगाज छक्के के साथ किया. जिससे वो ऐसा करने वाले दसवें खिलाड़ी भी बने थे. अब वैभव सूर्यवंशी राजस्थान के लिए दो मैच खेल चुके हैं तो उनको भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी सलाह दी.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी को सहवाग ने दी सलाह
वैभव सूर्यवंशी को लेकर सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,
अगर आप ये जानकार मैदान में जाते हैं कि अच्छा करने पर आपकी तारीफ होगी और बुरा करने पर आपकी आलोचना हो जाएगी. तभी आप मैदान में टिके रह सकते हैं. मैंने कई खिलाड़ियों को देखा है कि एक या दो मैच के बाद वह फेमस हो जाते हैं और खुद को स्टार समझने लगते हैं. जिससे वो आगे कुछ नहीं कर पाते हैं.
सहवाग ने वैभव को लेकर आगे कहा,
वैभव को कम से कम 20 साल तक आईपीएल खेलने का लक्ष्य बनाना चाहिए. विराट कोहली से उनको सीखना चाहिए कि कैसे वह 19 साल की उम्र में आईपीएल में आए और अभी तक 18वां सीजन खेल रहे हैं. इस तरह की चीजों को आत्मसात करना चाहिए. लेकिन अगर वो इस बात से खुश है कि करोड़पति बन गया है और डेब्यू शानदार रहा, पहली गेंद पर छक्का लगाया तो हम उसे अगले सीजन शायद ही देख सकेंगे.
वैभव ने दो मैच में बनाए 50 रन
बिहार से आने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने उनको एक करोड़ और दस लाख की रकम से शामिल किया था. वैभव ने राजस्थान के लिए ओपनिंग करते हुए पहले मैच में 32 रन की पारी खेली थी . जबकि आरसीबी के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सामने वह क्लीन बोल्ड हो गए थे. जिससे 16 रन बनाकर चलते बने थे. अब वैभव बड़ी पारी खेलकर आईपीएल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT