'अगर सोचेगा करोड़पति बन गया तो खत्म हो जाएगा', 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को वीरेंद्र सहवाग ने दी नसीहत, कहा - कोहली की तरह...

आईपीएल 2025 सीजन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करके इतिहास रच दिया और दो मैच में 50 रन बनाने वाले युवा को अब सहवाग ने बड़ी नसीहत दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Vaibhav Suryavanshi of Rajasthan Royals makes their way off after being dismissed during the 2025 IPL match between Rajasthan Royals and Lucknow Super Giants

राजस्थान के लिए आउट होने के बाद पवेलियन जाते वैभव सूर्यवंशी

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने दो मैच में बनाए 50 रन

वैभव सूर्यवंशी को सहवाग ने दी सलाह

आईपीएल 2025 सीजन में वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करके इतिहास रच दिया. वैभव अब आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. इतना ही नहीं वैभव ने अपने आईपीएल करियर का आगाज छक्के के साथ किया. जिससे वो ऐसा करने वाले दसवें खिलाड़ी भी बने थे. अब वैभव सूर्यवंशी राजस्थान के लिए दो मैच खेल चुके हैं तो उनको भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी सलाह दी. 

वैभव सूर्यवंशी को सहवाग ने दी सलाह 

वैभव सूर्यवंशी को लेकर सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 

अगर आप ये जानकार मैदान में जाते हैं कि अच्छा करने पर आपकी तारीफ होगी और बुरा करने पर आपकी आलोचना हो जाएगी. तभी आप मैदान में टिके रह सकते हैं. मैंने कई खिलाड़ियों को देखा है कि एक या दो मैच के बाद वह फेमस हो जाते हैं और खुद को स्टार समझने लगते हैं. जिससे वो आगे कुछ नहीं कर पाते हैं. 


सहवाग ने वैभव को लेकर आगे कहा, 

वैभव को कम से कम 20 साल तक आईपीएल खेलने का लक्ष्य बनाना चाहिए. विराट कोहली से उनको सीखना चाहिए कि कैसे वह 19 साल की उम्र में आईपीएल में आए और अभी तक 18वां सीजन खेल रहे हैं. इस तरह की चीजों को आत्मसात करना चाहिए. लेकिन अगर वो इस बात से खुश है कि करोड़पति बन गया है और डेब्यू शानदार रहा, पहली गेंद पर छक्का लगाया तो हम उसे अगले सीजन शायद ही देख सकेंगे. 


वैभव ने दो मैच में बनाए 50 रन 


बिहार से आने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने उनको एक करोड़ और दस लाख की रकम से शामिल किया था. वैभव ने राजस्थान के लिए ओपनिंग करते हुए पहले मैच में 32 रन की पारी खेली थी . जबकि आरसीबी के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सामने वह क्लीन बोल्ड हो गए थे. जिससे 16 रन बनाकर चलते बने थे. अब वैभव बड़ी पारी खेलकर आईपीएल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.  

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share