IPL 2025 कब से होगा शुरू, कितने दिन तक खेले जाएंगे मैच और कब होगा फाइनल? यहां जानें हर सवाल का जवाब

आईपीएल का नया शेड्यूल जल्द आने वाला है. ऐसे में 16 या 17 मई से इसकी शुरुआत हो सकती है. बोर्ड नए शेड्यूल का ऐलान 11 मई को कर सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ipl trophy

Story Highlights:

16 या 17 मई से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो सकती है

विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द बुलाया जा रहा है

भारत- पाकिस्तान की जंग खत्म हो चुकी है और आईपीएल 2025 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. बीसीसीआई ने मीटिंग करना शुरू कर दिया है. जंग के चलते टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद अब सबकुछ धीरे धीरे पहले जैसा होता दिख रहा है. लेकिन टूर्नामेंट को लेकर अभी भी फाइनल शेड्यूल नहीं आया. कहा जा रहा है कि 12 मई को बोर्ड शेड्यूल का ऐलान कर सकता है. फिलहाल 16 मैच बाकी हैं. इसमें 12 लीग स्टेज के मुकाबले और 4 प्लेऑफ्स के मुकाबले शामिल हैं. ऐसे में हम आपके लिए उन सभी सवालों के जवाब लेकर आ गए हैं कि आखिरी कब, कहां और किस दिन खेले जाएंगे मुकाबले.

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी खुद से क्यों ठुकराई? रिपोर्ट में सामने आई अंदर की बात

 
IPL 2025 दोबारा कब शुरू होगा?
IPL 2025 के बाकी बचे मुकाबले 16 या 17 मई से शुरू हो सकते हैं. यानि कि इस हफ्ते शुक्रवार या शनिवार को आईपीएल दोबारा से शुरू हो सकता है. 

IPL 2025 का फाइनल कब खेला जाएगा?
IPL 2025 का फाइनल मैच 30 मई या 1 मई को खेले जाने की उम्मीद है. यानि कि पहले जो फाइनल 25 मई को होना था अब वो खिताबी जंग 30 मई या 1 जून को होगी. 

PBKS VS DC के धर्मशाला में रद्द हुए मैच का क्या होगा?
BCCI की तरफ से अभी तक इस पर कुछ भी साफ नहीं किया गया है. बीसीसीआई के सामने कई ऑप्शंस हैं जिनमें से एक दोनों टीमों को 1-1 अंक देना है और दूसरे विकल्प के तौर पर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला दोबारा से कराया जा सकता है. 

Qualifier, Eliminator और Final कहां खेले जाएंगे?
प्लेऑफ के मुकाबलों के वेन्यू में फिलहाल किसी तरह का कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. पहले की तरह ही Qualifier-1 और Eliminator हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे वहीं Qualifier-2 और Final मैच कोलकाता के Eden Gardens में खेला जाएंगे. हालांकि कोलकाता में होने वाले इन दोनों मुकाबलों का होना तभी मुमकिन हो पाएगा जब कोलकाता में बारिश के हालात न हो. अगर ऐसा होता है तो Qualifier-2 और Final मैच अहमदाबाद में कराया जा सकता है. 

IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमें दोबारा कब तक इकट्ठा होंगी?
BCCI ने सभी फ्रेंचाइजियों को साफ कर दिया है कि वो अपनी टीमें मंगलवार 13 मई तक इकट्ठी कर लें और साथ ही विदेशी खिलाड़ियों की अवेलिबिलिटी तय कर लें. 

कौन-कौन से विदेश खिलाड़ी अपने घऱ लौट चुके हैं?
जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, जोस इंग्लिस, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस

कौन से खिलाड़ी नहीं लौटेंगे 
जोश हेजलवुड (चोटिल)

किन खिलाड़ियों के वापस लौटने की उम्मीद नहीं 
पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोस इंग्लिस, ट्रेविस हेड

16 या 17 मई से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो सकती है
विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द बुलाया जा रहा है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share