जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी खुद से क्यों ठुकराई? रिपोर्ट में सामने आई अंदर की बात

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी खुद से क्यों ठुकराई? रिपोर्ट में सामने आई अंदर की बात
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह नहीं करना चाहते कप्तानी

बुमराह की जगह अब लीडरशिप में कौन लेगा

आईपीएल 2025 सीजन के बीच जबसे रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इसके बाद से टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा. इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. लेकिन रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम इंडिया का बनने में शुभमन गिल जहां सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं अब इंग्लिश मीडिया में रिपोर्ट छपी है कि बुमराह ने खुद से टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी को ठुकरा दिया और इसके पीछे का कारण भी बताया. 

बुमराह के हटने से कौन लेना उनकी जगह ?


मालुम हो कि रोहित शर्मा जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान थे. इस दौरान टेस्ट टीम इंडिया की उपकप्तानी जसप्रीत बुमराह के पास थी और उन्होंने दो टेस्ट मैचों में कप्तानी का भार भी संभाला था. लेकिन अब बुमराह ने खुद को कप्तानी की रेस से बाहर कर लिया है. जिससे शुभमन गिल का नाम कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहा है तो उपकप्तानी की रेस में ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. जिसमें टीम इंडिया नए टेस्ट कप्तान के साथ खेलती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025: रिकी पोंटिंग ने कैंसिल किया ऑस्ट्रेलिया जाना, उड़ान से ठीक पहले फ्लाइट से उतरे, विदेशी प्लेयर्स को भी रोका, अब पंजाब की मौज

मैं नहीं चाहता कि मेरे कई महीने और बर्बाद हों...विराट कोहली का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, भारतीय क्रिकेट पर कही थी बड़ी बात