IPL 2025: कौन हैं एक ही ओवर में दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कामिंडु मेंडिस?

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज कामिंदू मेंडिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में एक ही ओवर में दोनों हाथ से गेंदबाजी करके सभी को हैरान कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कामिंडु मेंडिस

Highlights:

कामिंडु मेंडिस ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में डेब्‍यू किया.

मेंडिस ने एक ही ओवर में दोनों हाथ से गेंदबाजी की.

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज कामिंडु मेंडिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल  2025 के 15वें मुकाबले में एक ही ओवर में दोनों हाथ से गेंदबाजी करके सभी को हैरान कर दिया. हैदराबाद को इस मैच में 80 रन से हार का सामना करना  पड़ा, मगर हैदराबाद के स्पिनर मेंडिस एक ओवर में दोनों हाथ से गेंदबाजी करके छा गए. 

ये भी पढ़ें: 'भारत में एमएस धोनी मेरे पिता हैं', श्रीलंकाई गेंदबाज ने CSK सुपरस्‍टार के लिए खोल दिया अपना दिल, Video

श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर मेंडिस ने कोलकाता के खिलाफ एक ओवर में दोनों हाथ से गेंदबाजी करने रिकॉडर्ड भी बना दिया है. वह आईपीएल में एक ही ओवर में  दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.  उन्‍होंने कोलकाता के खिलाफ ही आईपीएल में डेब्‍यू किया. 13वें ओवर में पैट कमिंस ने उन्‍हें गेंद थमाई. उन्‍होंने इस ओवर में तीन गेंदें बाएं हाथ से स्पिन और तीन गेंद  दाएं हाथ से की. वेंकटेशर अय्यर को उन्‍होंने दाएं हाथ और अंगकृष रघुवंशी को बाएं हाथ से गेंद डाली. यह देखकर हर किसी के होश उड़ गए.

कौन हैं कामिंडु मेंडिस? 


26 साल के मेंडिस ने साल 2018 में इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. वह श्रीलंका के लिए 12 टेस्‍ट, 19 वनडे और 23 टी20 मैच खेले. जिसके बाद उनके नाम टेस्‍ट में 1184 रन है, साथ ही तीन विकेट है. वनड में 353 रन और दो विकेट  है. वहीं टी20 में 381 रन और दो विकेट हैं. 

आईपीएल मेगा ऑक्‍शन में मेंडिस को हैदराबाद ने 75 लाख रुपये में खरीदा था. अपने आईपीएल डेब्‍यू मैच में उन्‍होंने 20 गेंदों में 27 रन बनाए. साथ ही 4 रन पर एक विकेट भी लिया. उन्‍होंने अंगकृष रघुवंशी का शिकार किया . हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. हैदराबाद  को करारी हार का सामना करना पड़ा. चार मैचों में हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है और  वह पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर पहुंच गई है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share