कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में हिट विकेट को लेकर विवाद हो गया. सुनील नरेन के बैट से बेल्स गिरने के बावजूद उन्हें अंपायर ने आउट नहीं दिया. जिसे देख विराट कोहली भी हैरान रह गए. दरअसल कोलकाता की पारी में स्टार सुनील नरेन का बल्ला लगने से बेल्स नीचे गिर गई. इसके बाद उन्हें आउट नहीं दिया. बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी विकेटकीपर जितेश शर्मा से पूछा कि बेल्स कैसे गिरी.
ADVERTISEMENT
हालांकि अंपायर ने नरेन को आउट नहीं दिया और नरेन बच गए. नरेन ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए.दरअसल बेंगलुरु के गेंदबाज रसिख सलाम डार की बाउंसर को लेग अंपायर ने वाइड करार दिया. यानी उनकी इस डिलीवरी को डेड बॉल माना गया. नरेन ने गेंद को सिर से ऊपर से बाउंस होते देख उसे छोड़ दिया. इस दौरान बल्ला नीचे आते समय स्टंप से टकरा गया और बेल्स गिर गई, मगर उन्हें आउट नहीं दिया गया.
Hit Wicket को लेकर क्या है नियम?
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के नियम 35.1.1 के अनुसार बल्लेबाज को हिट विकेट आउट तभी दिया जा सकता है, जब वह शॉट मानरे की कोशिश कर रहा हो. जबकि नरेन शॉट मारने की कोशिश नहीं कर रहे थे. वाइड गेंद पर भी बल्लेबाज हिट आउट आउट हिया जा सकता है, मगर ऐसा तभी हो सकता है, जब बल्लेबाज शॉट खेलने की कोशिश कर रहा हो. अगर बल्लेबाज शॉट की कोशिश नहीं कर रहा तो स्टंप पर बैट लगने के बावजूद उन्हें आउट नहीं माना जाएगा. यही वजह है कि नरेन को अंपायर ने आउट नहीं दिया.
हालांकि नरेन का विकेट रसिख ने लिया. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रसिख ने नरेन को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया. नरेन 26 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए. जवाब में बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT