आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे भारतीय स्टार शार्दुल ठाकुर की आईपीएल 2025 में एंट्री हो गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को चोटिल मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. लखनऊ ने रविवार को चोट की वजह से लीग से बाहर हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने का ऐलान किया.
अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल को रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) से उनके रिजर्व प्राइस 2 करोड़ रुपये पर साइन किया गया है.भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शार्दुल के पास आईपीएल का काफी अनुभव है. उन्होंने पांच फ्रेंचाइज के लिए 95 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम कुल 94 विकेट हैं और 37 पारियों में 307 रन हैं.
चेन्नई ने कर दिया था रिलीज
पिछले सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. पिछले सीजन वह 9 मैच खेले थे, जिसमें पांच विकेट लिए. चेन्नई ने ऑक्शन से पहले शार्दुल को रिलीज कर दिया गया था, जिसके बाद ऑक्शन में भी किसी फ्रेंचाइज ने उनके दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रहे, मगर सीजन शुरू होने से पहले वह लखनऊ के कैंप में नजर आए, जिसके बाद से ही उनके पंत की टीम में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी थी. पंत की अगुआई वाली लखनऊ की टीम 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस लीग में अपने अभियान का आगाज करेगी. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज मोहसिन खान को काफ इंजरी से जूझ रहे हैं और बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने रिहैब पर हैं और वह अभी सिर्फ 50 फीसदी ही फिट हो पाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 स्क्वॉड
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़की.
ये भी पढ़ें-