‘बेल्स कैसे गिरी?’, हिट विकेट के बावजूद सुनील नरेन को दिया गया नॉटआउट, हैरानी से देखते रह गए विराट कोहली, Video

‘बेल्स कैसे गिरी?’, हिट विकेट के बावजूद सुनील नरेन को दिया गया नॉटआउट, हैरानी से देखते रह गए विराट कोहली, Video
विराट कोहली और सुनील नरेन

Highlights:

आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में हिट विकेट को लेकर विवाद.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था पहला मैच.

पारी के दौरान सुनील नरेन के बैट से बेल्‍स गिर गई थी.

विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट  से हराकर आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज किया. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए थे,जिसे बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. कोलकाता के लिए कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने सबसे ज्‍यादा 56 रन और सुनील नरेन ने 44 रन बनाए. नरेन की पारी के दौरान हिट विकेट को लेकर बवाल मच गया, जिस पर कोहली भी हैरान रह गए. हालांकि हिट विकेट के बावजूद अंपायर ने नरेन को नॉटआउट दिया.

दरअसल कोलकाता की पारी के दौरान आरसीबी की टीम उस वक्‍त हैरान रह गई, जब अचानक बेल्स गिर गईं.कोहली ने इस बात की ओर ध्यान खींचा. रीप्ले में दिखा कि बेल्‍स नरेन के बल्‍ले से गिरी थी. कोहली ने आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा से पूछा- 

बेल्स कैसे गिरी.


जितेश ने जवाब दिया;

मुझे नहीं पता, मेरा ध्‍यान नहीं था. मैं गेंद देख रहा था.


आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने अपील की,लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला.  रिप्ले से पता चला कि रसिख सलाम डार की वाइड बॉल को नरेन ने जब छोड़ा तो इस दौरान उनका बल्‍ला नीचे आते हुए स्‍टंप से टकरा गया, जिससे बेल्‍स गिर गई. अगर बॉल एक्टिव होती और उस वक्‍त अगर उनके बल्‍ले से लगकर बेल्‍स गिरती तो वह हिट विकेट हो जाते.

ये भी पढ़ें- 

CSK vs MI मैच से पहले एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कप्‍तान गायकवाड़ का बड़ा बयान, बोले- मुझे लगता है कि वह...

विराट कोहली के नाम हुआ ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, IPL 2025 के पहले ही मैच में धुरंधर ने कर दिया बड़ा कमाल

KKR vs RCB: रजत पाटीदार ने धमाकेदार जीत के बाद खोला ऐसा राज, जिसे सुनकर बेंगलुरु के फैंस खुशी से नाच उठेंगे!