विराट कोहली के नाम हुआ ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, IPL 2025 के पहले ही मैच में धुरंधर ने कर दिया बड़ा कमाल

विराट कोहली के नाम हुआ ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, IPL 2025 के पहले ही मैच में धुरंधर ने कर दिया बड़ा कमाल
विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नॉटआउट 59 रन बनाए.

कोहली ने कोलकाता के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किए.

चार टीमों के खिलाफ आईपीएल में वह हजार रन पूरे कर चुके हैं.

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में बड़ा कमाल  करते हुए वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच खेला गया, जो कोहली के करियर का 400वां टी20 मैच भी था. कोहली ने अपने इस खास मैच में 36 गेंदों में नॉटआउट 59 रन ठोककर और भी यादगार बना दिया. उन्‍होंने अपनी तूफानी पारी से आरसीबी को सात विकेट से जीत दिला दी. कोलकाता के दिए 175 रन के टार्गेट को आरसीबी ने कोहली के तूफान के दम पर 22 गेंद पहले तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.


कोहली ने फिल साल्‍ट के साथ 51 गेंदों में 95 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इस जोड़ी की वजह से आरसीबी ने पावरप्‍ले में बिना विकेट गंवाए 80 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास में आरसीबी का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्‍ले स्‍कोर है. फिल सॉल्‍ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्‍के शामिल है.वहीं आरसीबी के नए कप्‍तान रजत पाटीदार ने 212.50 की स्‍ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 34 रन बनाए.

कोहली के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

कोहली ने अपनी तूफानी पारी में चार चौके और तीन छक्‍के लगाए. इसी के साथ कोहली ने आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए है. अपने 18 साल के लंबे आईपीएल करियर में उन्‍होंने तीन बार की चैंपियन के खिलाफ 32 पारियों में 40.84 की औसत और 133.63 की स्ट्राइक रेट से 1021 रन बनाए, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. कोलकाता चौथी टीम है, जिसके खिलाफ कोहली ने 1000 रन पूरे किए हैं. इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी यह उपलब्धि हासिल की है.

कोहली के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी दो से अधिक टीमों के खिलाफ आईपीएल इतिहास में 1000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने में सफल नहीं रहा. डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स, रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स और शिखर धवन ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ 1000 रन बनाए. कोहली आईपीएल में सबसे ज्‍यादा टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें

11 छक्के, देर रात तक ट्रेनिंग, मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले एमएस धोनी जमकर बहा रहे हैं पसीना, सैम करन का खुलासा