IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में नहीं उतरेगा भारतीय खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस से रिलीज होने के बाद चौंकाने वाला फैसला, फ्रेंचाइज से भी हुई थी बात

गुजरात टाइटंस से रिलीज किए जाने के बाद ऋद्धिमान साहा ने कहा कि उनकी बॉडी कंडीशन और चोट उन्‍हें आगे खेलने की इजाजत नहीं देते.

Profile

किरण सिंह

ऋद्धिमान साहा

ऋद्धिमान साहा

Highlights:

ऋद्धिमान साहा ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया

साहा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में भी नहीं उतरेंगे

आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने बीते दिनों ऑक्‍शन से पहले अपनी रिटेंशन लिस्‍ट जारी कर दी. हर फ्रेंचाइज ने तीन से छह खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखकर बाकी सभी को रिलीज कर दिया. टीम से रिलीज किए गए खिलाड़ी अब ऑक्‍शन में उतरेंगे. ऑक्‍शन में उतरने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मिचेल स्‍टार्क, मोहम्‍मद सिराज जैसे  कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, मगर टीम से रिलीज किए गए एक भारतीय खिलाड़ी ने ऑक्‍शन में ना उतरने का फैसला लिया है. 

बीते दिनों संन्‍यास का ऐलान करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा ने इसकी पुष्टि कर दी है कि वो ऑक्‍शन में हिस्‍सा नहीं लेंगे. साहा ने बताया कि उन्‍होंने ऑक्‍शन के लिए अपना नाम रजिस्‍टर नहीं करवाया था और उन्‍होंने पहले ही अपनी पिछली फ्रेंचाइज गुजरात टाइटंस को जानकारी दे दी थी कि वो अब टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. क्रिकइंफो के अनुसार साहा का कहना है कि उनकी बॉडी कंडीशन और चोट उन्‍हें आगे खेलने की इजाजत नहीं देते. उनका कहना है कि वो पिछले सीजन ही क्रिकेट से दूर जाना चाहते थे, मगर सौरव गांगुली ने उन्‍हें इस साल बंगाल के लिए खेले के लिए पुश किया. 

साहा क्‍यों नहीं खेलेंगे आईपीएल?

आईपीएल ना खेलने के अपने फैसले पर साहा का कहना है कि वो एक और पूरा सीजन नहीं खेल सकते. वो ये भी चाहते थे कि उनकी जगह कोई और ले. इसी के साथ साहा का इस लीग में 17 साल का सफर भी खत्‍म हो गया. वो आईपीएल 2008 के पहले सीजन से इसी लीग से जुड़े हुए थे. साहा को फरवरी 2022 में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था. वो गुजरात के लिए तीन सीजन खेले. जिसमें कुल 37 मैचों में 824 रन बनाए. आईपीएल 2024 में वो 9 मैच खेले थे, जिसमें 136 रन बनाए थे. साहा इस समय रणजी ट्रॉफी में बिजी हैं. ये उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट है.

ये भी पढ़ें:

संन्‍यास के ऐलान के बाद भारतीय विकेटकीपर-बल्‍लेबाज का बड़ा खुलासा, कहा- खेलना नहीं चाहता था, गांगुली और मेरी पत्‍नी...

IND vs AUS : भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, धाकड़ तेज गेंदबाज के चोटिल होने से मंडराया भारी संकट

KKR से बाहर होते ही बल्लेबाज का गरजा बल्ला, शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, मेगा नीलामी में मिल सकते हैं करोड़ों रुपए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share