'तुम पंजाबी हो, विरोधी टीमों को बुरी तरह डरा दो', अश्विनी कुमार को डेब्यू से पहले मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी ने दिया था खास मैसेज

अश्विनी कुमार ने मैच के बाद अहम खुलासा किया और कहा कि डरना मत. तुम पंजाबी हो. विरोधी टीम को डरा दो. अश्विनी ने डेब्यू पर 4 विकेट लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अजिंक्य रहाणे का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अश्विनी कुमार

Story Highlights:

अश्विनी कुमार ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया है

अश्विनी ने कहा कि हार्दिक भाई ने कहा था कि डरना मत

मुंबई इंडियंस के अश्विनी कुमार ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू में इस गेंदबाज ने 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेड़े मैदान पर खेला गया जिमसें अंत में मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 सीजन की पहली जीत दर्ज की. इस गेंदबाज ने ओवर की पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेज दिया. 

डेब्यू में 4 विकेट

दाहिने हाथ का पेसर अब मुंबई इंडियंस का चौथा गेंदबाज बन गया है जिसने डेब्यू की पहली गेंद पर ही विकेट ले लिया. इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को आउट किया. इस तरह उन्होंने 3 ओवर फेंके और 4 विकेट लेकर 24 रन दिए. इसका नतीजा ये रहा कि वो अब आईपीएल डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस तरह केकेआर की टीम 16.2 ओवरों में 116 रन पर ढेर हो गई. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Purple Cap standings: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज के पास फिर से पर्पल कैप पहनने का मौका, जानें टॉप 5 लिस्‍ट

हार्दिक पंड्या ने कहा था डरना मत

अश्विनी कुमार ने मैच के बाद आईपीएल वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि, मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे पता नहीं था कि मैं इतना अच्छा कर पाऊंगा. हार्दिक भाई ने मुझे मैच से पहले कहा था कि तुम पंजाब के हो और पंजाबी निडर होते हैं. ऐसे में विरोधी टीम को डरा दो. 23 साल के इस खिलाड़ी ने ये भी खुलासा किया कि केकेआर के चारों खिलाड़ियों में से आंद्रे रसेल का विकेट उनका सबसे पसंदीदा विकेट था. 

अश्विनी कुमार ने आगे कहा कि, मनीष पांडे मुझे पहले ही चौका मार चुके थे. ऐसे में हार्दिक भाई ने कहा कि तुम उसके शरीर पर गेंदबाजी करो. मेरा फेवरेट विकेट आंद्रे रसेल का था. वो काफी बड़े खिलाड़ी हैं. हार्दिक ने कहा था कि डरना मत और प्लान के हिसाब से गेंद डालना. 

अश्विनी को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इस खिलाड़ी की बदौलत मुंबई को सीजन की पहली जीत मिली. मुंबई ने 12.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली. बल्लेबाजी में रियान रिकल्टन ने 41 गेंदों पर नाबाद 62 रन ठोके. 

विराट कोहली-रोहित शर्मा पर आई बड़ी खबर, टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद अब बीसीसीआई ने दिग्‍गजों को लेकर लिया फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share