युजवेंद्र चहल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नहीं खेलना था मुकाबला, जानें फिर मैच के दिन सुबह-सुबह क्‍या हुआ?

Yuzvendra Chahal Injury: युजवेंद्र चहल ने अपने अकेले के दम पर पंजाब किंग्‍स को 111 पर सिमटने के बावजूद 16 रन से जीत दिला दी. आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्‍स की पूरी टीम 15.3 ओवर में 111 रन ही बना पाई थी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

युजवेंद्र चहल

Highlights:

युजवेंद्र चहल ने 28 रन पर चार विकेट लिए.

पंजाब किंग्‍स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दिलाई.

युजवेंद्र चहल कंधे की चोट से जूझ रहे थे.

Yuzvendra Chahal Injury: युजवेंद्र चहल ने अपने अकेले के दम पर पंजाब किंग्‍स को 111 पर सिमटने के बावजूद 16 रन से जीत दिला दी. आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्‍स की पूरी टीम 15.3 ओवर में 111 रन ही बना पाई थी. इस स्‍कोर के बाद तो श्रेयस अय्यर की टीम की हार नजर आने लगी थी, मगर इसके बाद जो हुआ, उसका अंदाज शायद ही किसी को होगा. चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर ऐसा बहर बरपाया कि पूरी टीम ने 15.1 ओवर में 95 रन पर घुटने टेक दिए. चहल ने 28 रन पर चार विकेट लिए. वह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. 

उन्‍होंने कोलकाता के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह का शिकार किया. पंजाब क रोमांचक जीत के बाद खुलासा हुआ कि जिस मैच में चहल का बहर बरपा, उन्‍हें वह मैच तो खेलना ही नहीं था. यहां तक की पंजाब की टीम को भी उम्‍मीद नहीं थी कि वह खेलेंगे. 

पूरी तरह फिट नहीं थे चहल

दरअसल चहल इस मैच से पहल पूरी तरह से फिट नहीं थे. वह कंधे  की चोट से जूझ रहे थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चहल के कंधे में चोट लग गई थी. जिसके बाद कोलकाता के खिलाफ उनके खेलने पर संशय था. मैच वाले दिन सुबह चहल का फिटनेस टेस्‍ट भी हुआ था.पंजाब की पूरी टीम को भी लग रहा था कि चहल इस मैच के लिए फिट नहीं होंगे.

 

फिटनेस टेस्‍ट के दौरान पंजाब किंग्‍स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने चहल से उनका हाल भी हुआ. जिस पर भारतीय स्‍टार स्पिनर ने कहा कि वह यह मैच खेलेंगे. इससे बाद वह सिर्फ मैच खेलेंगे ही नहीं, बल्कि मैच जिता भी दिया. चहल ने अपने पहले ही तीन ओवर में चार विकेट  लेकर चहल ने पंजाब की जीत की कहानी लगभग लिख दी. इस मैच से पहले उनका प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा था. पिछले पांच में से दो मैच में तो चहल ने अपने चार ओवर भी पूरे नहीं डाले थे. पंजाब की टीम इस  जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. छह मैचों में पंजाब की यह चौथी जीत है.

ये भी पढ़ें-

एनरिक नॉर्किया ही नहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के इन दो स्‍टार खिलाड़ियों के बल्लों में भी निकला खोट, अंपायर्स ने लिया एक्शन

BCCI central contract: विराट कोहली-रोहित शर्मा को क्या मिलेगा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट? बीसीसीआई के ऐलान से ठीक पहले आई बड़ी जानकारी

DC vs RR Today Match Prediction : दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टक्‍कर, कौन जीतेगा आज का IPL मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share